OMG! इंतज़ार हुआ ख़त्म.. इस दिन आ रही HERO Passion Electric अवतार में, जानें कीमत

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Hero कम्पनी टू व्हीलर सेगमेंट में Hero passion electric को एक नए अवतार में इंडियन करने की तैयारी में लगी हुई. Hero कम्पनी भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में passion category में बहुत सारे वेरिंट हैं. पर यह इलेक्ट्रिक वेरिंट इस कैटेगरी का नया वेरिएंट आपको जल्द ही भारत के हीरो शो रूम में देखने को मिलेगा। आइए जानते विस्तार से हीरो पैशन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में

यह व्हीकल अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में electric ऑटो मोबाइल सेक्टर में एक अलग ही आदंज में पेश होगी. इस बाइक का डिजाइन स्पोर्ट्स बाईक की तरह ही हैं और मानकी इसका लुक लमशम पेट्रोल पैशन की तरह ही है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा. कंपनी आपको इसको दो ऑपशन में बेचेगी पहला ड्रम ब्रेक और दूसरा है डिस्क ब्रेक।

hero-passion-electric-bike
Hero Passion electric

चुकी इसमें पावरफुल इंजन संचालित होगा जो 6.4 एनएम पिक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस इलैक्ट्रिक बाईक में 2.2 Kwh की लिथियम बैटरी दिया ग्या है, जो लगभग 150 km की रेंज प्रदान करेगा. इस टू व्हीलर की मैक्सिमम स्पीड 90 k m प्रति घंटा होगी। इस बाइक को 0 से 40 km की स्पीड पकड़ने में मात्र 8 सेकंड का समय लगता हैं।

इस इलेक्ट्रीक बाईक में इंट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड इंडीगेटर और एक एलईडी हेड लाईट और टेल लाईट होगा. इस बाइक की दिलचस्प बात यह है कि इसमें रिवर्स गियर भी है जो पार्किंग करने में सुविधा देगा।

Hero Passion electric की कीमत 1.2 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए तक होने की संभावना हैं। यह बाइक साल के अंत तक लॉन्च हो सकती हैं। इसके इंडियन मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही स्पोर्टीय लुक और ग्राफिक्स को देखकर लोग आकर्षित होते जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह इलेक्ट्रिक बाइक आने वाले दिनों में जल्द ही भारत के hero कम्पनी के शो रूम में नजर आएगी और यह बाकी इलैक्ट्रिक बाइक्स जैसे कि हीरो इलेक्ट्रिक की स्प्लेंडर ismart इलैक्ट्रिक, ather 450x और बजाज चेतक की इलेक्ट्रिक ये सभी से कंपटीशन करेगा।

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment