हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2020 में चार्ज ऑटोमोबाइल की शुरुआत किया था इसकी शुरुआत हस प्रोग्राम के हिसाब से शुरू में हुई थी इस प्रोग्राम का लक्ष्य इनोवेशन को बड़ा के स्टेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन लाना था। हीरो के इस कंपनी सार्ज ऑटोमोबाइल का लक्ष्य ऐसे रिवॉल्यूशनरी गाड़ियों का निर्माण करना है जो कि ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से ट्रांसफर हो सके।
इसी को देखते हुए कंपनी ने Hero Surge S32 को बनाया है जो की एक कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो की टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के बीच में स्विच किया जा सकता है। आई इस नए फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।
Hero Surge S32 के शानदार डिजाइन
Hero Surge S32 असल में एक एडवांस मॉड्यूलर स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल है व्हीकल अपनी कन्फर्मेशन और पावर ट्रेन को बदलने में सक्षम है दरअसल इस व्हीकल में दो भाग हैं फ्रंट मॉड्यूल और रियल माड्यूल फ्रंट मॉड्यूल में आपको बैटरी मोटर और हेंडलबार देखने को मिल जाता है। वहीं व्हीकल के रियल मेडिकल में आपको टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की चासी देखने को मिल जाती है।
Specification | Details |
---|---|
Name | Hero Surge S32 |
रेंज | 150 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 60 किलोमीटर प्रति घंटे |
मोटर | 300 वॉट |
कीमत | 1.5 लाख रुपए |
Hero Surge S32 परफॉर्मेंस
कंपनी ने Hero Surge S32 को स्मूथ और आरामदायक सफर के लिए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है जबकि मात्र 5 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकता है बैटरी के मामले में इसमें कंपनी ने हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की 150 किलोमीटर की रेंज एक सिंगल चार्ज में देने में सक्षम है।
Hero Surge S32 की कीमत
यह एक कंपनी का इन्नोवेटिव और खास व्हीकल में से एक है जो कि भारत के भीतर अब तक किसी भी अन्य विकल्प के श्रेणी में नहीं आता है। से श्रेणी के व्हीकल के लिए एक खास श्रेणी जिसका नाम L2-5 बनाया गया है इस व्हीकल की कीमत भारत के अंदर मात्रा 1.5 लाख रुपए से शुरू होकर 2 लख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।
Also Read: