इस भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में अब सबसे ज्यादा टू व्हीलर की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लांच कर रही है।
वैसे आज इस आर्टिकल में Honda Dio 125 Scooter के बारे में बात करने वाले जो आपके हर राइड को मजेदार और किफायती बनाता है। इसकी माइलेज भी काफी तगड़ी देखने को मिल जाती है। वही इस स्कूटर में भी Activa के ही तर्ज पर स्मार्ट चाबी (Smart-Key) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Dio 125 Two Wheeler
इस टू व्हीलर स्कूटर को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने लॉन्च किया है जिसमे काफी तगड़ी माइलेज और दमदार स्पेसिफिकेशन देने का दावा किया जाता है।
कंपनी की नई होंडा डियो 125 में 123.97 सीसी की क्षमता का, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है।
इसके साथ फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट चाबी (Smart Key), अलॉय व्हील के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस और बहुत कुछ मिलता है।
डिजाइन है काफी आकर्षक
ऑल न्यू होंडा डियो 125 स्पोर्टी फ्रंट डिजाइन और ऐजी हैडलैंप और स्लीक पोजिशन लैंप के साथ आता है। क्रोम से लैस डुअल आउटलेट मफलर इसके स्पोर्टी डीएनए को बढ़ाता है और स्पोर्टी एग्जॉस्ट इसे और आकर्षक बनाता है। इसमें 12 इंच के फ्रंट व्हील के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और 171 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।
कीमत क्या है
अगर कीमत की बात करे तो Honda Dio 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 83,400 रुपये और स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 91,300 रुपये है। वही कंपनी का कहना है कि, इसके इंजन को OBD2 यानी कि नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के तहत डेवलप किया गया है जो कि eSP (एडवां स्मार्ट पावर) तकनीक से लैस है।