Honda भारत में सबसे पोपुलर टू व्हीलर्स ब्रांड है। हौंडा की बाइक हो या स्कूटर भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद आते है. यही नहीं हौंडा की गाड़ियों की एक दिन में सेंकडों यूनिटे बिकती है, ऐसे में होंडा ने ग्राहकों के मन को लुभाने के लिए मार्केट में फिर से किलर और बीस्ट लुक वाली बाइक को मार्किट में उतार दिया है, इस बाइक का नाम है – Honda Hornet 2.0।
जी हाँ यह बाइक पहले वाले मॉडल्स से काफी हटके और फीचर के मामले में जबरदस्त है. यहाँ तक की इसका माइलेज भी बहुत शानदार है जो इसे एकदम परफेक्ट चॉइस बनाता है. आईये जानते है Honda Hornet 2.0 से जुड़े फीचर :
Honda Hornet 2.0 के फीचर है बहुत ही बढ़िया :
अगर बात करें Honda Hornet 2.0 के फीचर की तो इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, बूट स्पेस ,टेकोमीटर , वन टच सेल्फ स्टार्ट ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, मेटल अलॉय व्हील जैसे फीचर मिलते है. जो काफी बढ़िया और शानदार है.
Honda Hornet 2.0 का पावरफुल इंजन :
Honda Hornet 2.0 में 184CC पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया है, यह इंजन 17.26 Bhp पर 16 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 57.35 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
कई कलर आप्शन और वेरियंट में है उपलब्ध :
अगर बात करें होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) की तो यह एक स्ट्रीट बाइक है जो कुल मिलाकर 2 वेरिएंट और 4 कलर आप्शन में उपलब्ध है जो क्रमशः इस प्रकार है: पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक।
Honda Hornet 2.0 की कीमत:
Honda Hornet 2.0 की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत 1.40 लाख रुपए है. यह गाडी हर प्रकार के रास्तों के लिए परफेक्ट चॉइस है और इसका लुक भी बहुत बल्की और जबरदस्त है.