Honda Stylo 160 Two Wheeler: आज हर इंसान अपने पास कम से कम एक टू व्हीलर रखने का प्लान कर रहा है जिससे ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर इंडस्ट्री में दोपहिया वाहन की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। वैसे अगर देखा जाए तो दोपहिया स्कूटर में सबसे ज्यादा डिमांड Honda Activa का माना जाता है।
लेकिन अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कंपनी एक और एडवांस और पावरफुल इंजन वाले नए स्कूटर Honda Stylo 160 को लॉन्च करने जा रही है। अब इस एडवांस्ड स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस के बारे में बात करने वाले हैं।
Honda Stylo 160 Two Wheeler
कम्पनी क्या अब तक का सबसे लेटेस्ट और एडवांस इंजन के साथ पेश किया जाने वाला स्कूटर है। वही Honda Activa की तुलना में नया स्कूटर लंबा और चौड़ा रहेगा। आपको बात दे इसकी बिक्री फिलहाल इंडोनेशिया में हो रही है, लेकिन अब यह स्कूटर भारत में भी देखने को मिलेगा
Honda Stylo 160: इंजन
स्टाइलो को पावर देने वाला 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह लगभग 16bhp और 15Nm का टॉर्क बनाता है और CVT सिस्टम के साथ आता है तो वही इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ आते हैं।
इसके साथ इसके सिंपल और अट्रैक्टिव डिजाइन को बेहतर लुक देने के लिए फुल एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल कंसोल, बिना चाबी वाला स्टार्ट सिस्टम और एक यूएसबी चार्जर दिए जा रहे है। इसका कूल वजन 118 किलोग्राम है।
क्या होगी कीमत
होंडा कंपनी के इस पॉवरफुल स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से इसकी कीमत की कोई पुष्टी अभी तक नहीं की गई है। लेकिन इस स्कूटर की संभावित एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: