कारों के शौकीन लोगो के लिए हम खुशखबरी लेकर आए है! जी हाँ जाना-माना हुंडई बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी टक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। ये SUV बहुत ही शानदार फीचर, दमदार लुक के साथ मार्केट में लॉन्च होगी आइए जानते है आखिर क्या है इस गाड़ी की खासियत और लुक से जुड़ी अलग जानकारी :
Hyundai Tucson Facelift के डिजाइन में हुए है बदलाव :
अगर बात करें Hyundai Tucson Facelift की तो इसके डिजाइन में बदलाव किए गए है। जिससे यह पहले वाले मोडेल से बहुत ही अलग और अपडेटेड नजर आएगी। यही नहीं यह गाड़ी रोड पर आपको बहुत ही अलग लुक में चलती हुई नजर आएगी।
फ्रन्ट में इस गाड़ी में आपको सामने ओर नया ‘पैरामीट्रिक ज्वेल’ ग्रिल भी दिया गया है जिसके दोनों ओर 4 LED डेटाइम रनिंग लाइट भी दी गयी हैं। हुंडई ने अपनी इस SUV में व्हील का एक नया सेट दिया है जो गाड़ी को प्रीमियम लुक प्रदान करते है। इस SUV में फ्रंट और रियर दोनों ओर एक नई स्किड प्लेट भी दी गयी है।
इंटीरियर है सबसे अलग :
Hyundai Tucson Facelift मॉडल का इंटीरियर बहुत ही अलग दिया गया है, इसमें आपको नया डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलता है। इस कार में एसी वेंट के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील अपडेट किया गया है। इसमें 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है।
यही नहीं इस कार के इंटीरियर में बॉस साउन्ड सिस्टम दिया गया जो पहले वाले का अपडेटेड वर्ज़न है। इसमें AC सेटिंग्स के द्वारा टॉगल के लिए फिजिकल और कैपेसिटिव बटन दिए गए हैं। इस एसयूवी में आपको कंट्रोल पैनल के नीचे, USB Type-C पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग पैड दिया है। इसमें आपको स्टोरेज क्यूबी और 2 कप होल्डर भी दिए गए है।
Hyundai Tucson Facelift के अपडेटेड फीचर :
Hyundai Tucson Facelift में कई अन्य भी अपडेटेड फीचर भी दिए गए है जो इस प्रकार है : इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, लेवल 2 ADAS फीचर्स भी दिए गए है।
Hyundai Tucson Facelift की प्राइस:
Hyundai Tucson Facelift की कीमत होगी थोड़ी ज्यादा होने वाली है. Hyundai Tucson Facelift की कीमत 25 लाख रुपए के आसपास है। इसे आप नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं.