इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता कंपनी iViomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना एक और नया इलेक्ट्रिकल स्कूटर लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम JeetX ZE हैं। आपको बता दे की कंपनी के तरफ से इसमें 170 किलोमीटर की शानदार रेंज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर दी गई है।
कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80,000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया है। साथ ही 10 मई से JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।
मिलेंगे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स
कंपनी के तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स दी गई है। आपको बता दे कि इसमें एक एप्लीकेशन आता है जो कि ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाती है। इसकी सहायता से नेविगेशन, कॉल और MMS अलर्ट जैसे जानकारी आसानी से दिख जाती है।
आठ कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च
भारतीय बाजार में JeetX ZE इलेक्ट्रिकल स्कूटर को गांव को के लिए 8 अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमें इंपीरियल रेट, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलेयन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन शामिल है।
JeetX ZE के बैटरी पैक और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के तरफ से भारतीय बाजार में तीन अलग-अलग बैट्री पैक वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। जिसमें सबसे कम 2.01 kWh के है। वही दूसरा 2.5 kWh और सबसे टॉप वैरियंट में 3 kWh का बैट्री पैक मिलता है। टॉप वैरियंट के साथ आपको एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।
JeetX ZE की कीमत
भारतीय बाजार में iViomi मोटर ने अपने iViomi इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में सिर्फ 79,999 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें: