Kia Carens Diesel iMT: दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी किआ भारतीय बाजारों में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में अपने शानदार और फ्यूचरिस्टिक कारों के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कार किआ कैरेंस (Kia Carens) टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ अपडेट किया था, जिस कंपनी ने टॉप-ऑफ-द- लाइन X-लाइन ट्रीम के साथ भारतीय बाजार में पेश किया था। आपको बता दे की कंपनी के तरफ से किआ कैरेंस IMt वेरिएंट का दावा किया गया माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है परंतु अब हाल ही में इस कार का रियल वर्ल्ड माइलेज सामने आ रहा है। आई इसके बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।
Kia Carens डीजल iMT की ARAI माइलेज
कंपनी ने इस कार में आईएमटी (iMT) यानी इंटेलिजेंस मैन्युअल ट्रांसमिशन फीचर्स दिया है, जिसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है। किआ कैरेंस को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी एआरएआई (ARAI) यानी ऑटोमेटिक रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया माइलेज 21 किलोमीटर की है। हालांकि अब इसके रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल पुण्य रूप से सामने आ चुकी है।
किआ कैरेंस डीजल iMT की असली माइलेज
आपको बता दे की किआ कैरेंस अलग-अलग सड़कों के मुताबिक अलग-अलग माइलेज पेश करती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस कार को शहर में चलने पर 19.7 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है। वही हाईवे पर किआ कैरेंस iMT को चलाने पर इस कार की माइलेज 19.5 किलोमीटर प्रतिलीटर देती है।
किआ कैरेंस की दमदार इंजन और खूबियां
किआ कैरेंस iMT में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने किया कैरेंस को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेस किया हैं।
कंपनी ने इस कर में एलइडी हेडलैंप, एलईडी रियल लाइट, एलइडी फोग लाइट्स, एलईडी DRLD, वायरलेस चार्जर के साथ-साथ कर में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जिसके चलते इस कर का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki XL6 जैसे कारों के साथ होने वाले हैं।