जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है ठीक उसी अनुसार इस ईवी सेक्टर में नई-नई कंपनियां इस सेक्टर में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच कर रही है।
हम इस आर्टिकल में एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसका लॉक और डिजाइन काफी आकर्षक है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Kick EV Smassh है और इसे हाल में ही लॉन्च किया गया है। Kick EV ने भारत में एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करके धमाल मचा दिया है। कंपनी के इस नए ई-स्कूटर का नाम Smassh है, जिसकी रेंज 160 किलोमीटर है।
Kick EV Smassh Electric Scooter
कम्पनी इस एडवांस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैट्री मॉडल के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस Kick EV Smassh 72 V, 35 Ah और Kick EV Smassh 72 V, 51 Ah में लॉन्च किया है को क्रमशः 160 और 130 किलोमीटर तक के प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है।
इसके बैटरी को आप मात्र तीन से चार घंटे में नॉर्मल चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर दोनों व्हील्स में डुएल डिस्क ब्रेक का कंबीनेशन लगाया गया है | जो इसे काफी सुरक्षित बनता है | Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी में काफी आकर्षक लुक में डिजाइन किया है।
Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- Kick EV Smassh 72 V, 35 Ah और Kick EV Smassh 72 V, 51 Ah में आता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः ₹150,320 और ₹170,570 है। यह 6 कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन ब्लैक, जिरकॉन व्हाइट, गार्नेट रेड, पेटालाइट सिल्वर, सिट्रीन येलो, आयोलाइट ब्लू में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Kick EV Smassh Electric Scooter Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल ड्रम ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, एलइडी लाइट्स जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें: