Kinetic Zulu Electric Scooter आजकल भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज काफी तेजी से बढ़नी चली जा रही है। जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी ज्यादा वाहन की मांग बेहतर क्वालिटी की देखने को मिलती है। जिसे भरपूर करने के लिए एक से बढ़कर एक कंपनी लगातार नए अपडेट के साथ अपनी टू व्हीलर को मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। जिसमें एक बार फिर से Kinetic Zulu Electric Scooter को शामिल किया गया है। जो बेहतर क्वालिटी की ओला ऐथर जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल को पीछे छोड़ रखी है। आईए जानते हैं ऐसा क्या खास इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई है।
Kinetic Zulu Electric Scooter
काइनेटिक ग्रीन के माध्यम से Kinetic Zulu Electric Scooter स्कूटर में दमदार बैटरी पैक के साथ आकर्षक लुक देखने को मिलती है। जिसे आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने आसपास के रिलैक्सेशन से संपर्क करके इसे खरीदने का मन बना रहे तो मैं बता दूं किसकी एक शोरूम कीमत करीबन 94,990 के आसपास बताई गई है जो की ऑफिशियल जानकारी है।
Kinetic Zulu Electric Scooter
बढ़ते क्रेज को भरपूर करने के लिए Kinetic Zulu Electric Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में तैयार किया गया है। जिसमें एडवांस फीचर के साथ नई तकनीकी को भी शामिल किया गया है और ऐसा दावा किया जाता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला खासकर लुक के मामले में कोई और इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं कर सकता है। क्योंकि इसके डिजाइन को खूबसूरती तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो कट चार्जर और साइड स्टैंड सेंसर इत्यादि फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक बेहतर और आर्ट लाइट भी देखने को मिलती है।
Kinetic Zulu Electric Scooter: Size
यदि इससे स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करते 160 एमएम की बताई गई है। जो करीबन रोड कंडीशन में आसानी से दौड़ती हुई नजर आएगी। इसके अलावा उनकी लंबाई 1830mm ऊंचाई 1135mm और चौड़ाई 715mm बताई गई है। यदि बिल्वेश की चर्चा करें तो 1360mm देखने को मिलती है। इसके अलावा उनकी वजन 93 किलोग्राम बताई गई है।
Kinetic Zulu में उपलब्ध चार्जिंग सिस्टम
यदि इसमें इस्तेमाल लिथियम आयन बैट्री पैक की बात कर तो 2.27 किलोवॉट की क्षमता बताई गई है। जो सिंगल चार्ज किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड करावेगी। वहीं यदि इसकी टॉप स्पीड की चर्चा करे तो 60 किलोमीटर देखने को मिलती है। जिसे 2.1 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लैस किया गया है। इसकी खास बातें की यदि आप इसे 0 से 80 परसेंट तक चार्ज करते हैं तो मात्र आधे घंटे का समय व्यतीत करने होंगे।
यह भी पढ़ें: