भारतीय ईवी मार्केट के एक और शानदार इलेक्ट्रिक बाइक ने दस्तक दे दी है जिसका नाम Komaki XGT Classic Electric Bike है। इस बाइक को हाल में ही लॉन्च किया गया है जिसमे एडवांस्ड फीचर्स देने के दावा किया जा रहा है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी में बढ़ती ईवी को डिमांड को पूरा करने के लिए लॉन्च किया है। कंपनी इसके डिजाइन और फीचर्स के साथ लुक पर भी विशेष ध्यान दिया है ताकि लोगो ने नजर इस इलेक्ट्रिक बाइक पर बनी रहे। आगे इसमें मिलने वाला पैसा वाला स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं
Komaki XGT Classic Electric Motorcycle
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बेहद कम कीमत पर ईवी मार्केट में उपलब्ध करा रखा है। इसकी कीमत को बजट का ध्यान रखते हुए लॉन्च किया गया है। कोमाकी XGT क्लासिक में 1.5 किलोवाट की अधिकतम शक्ति के साथ BLDC हब मोटर का उपयोग करता है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नई ई-बाइक 72 V/30.5 Ah या 2.1 kWh Li-ion बैटरी से लैस है। कोमाकी XGT क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक लंबी दूरी तक प्रभावित करती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 105 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसकी रेंज इलेक्ट्रिक बाइक चलाने की स्थिति से तय होती है। नई ई-बाइक की बैटरी को चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर देखने को मिल जाते हैं फ्रंट में और रियर में डिस्क ब्रेक्स इस बाइक में दिए गए है साथ ही साथ एसबीएस एंटी थेफ्ट लॉक एलईडी हैडलाइट्स एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंपजैसे फीचर्स इस गाड़ी में देख रखे हैं जो कि इसके लुक्स और सेफ्टी को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देते हैं
कीमत क्या है
वैसे कंपनी ने इस एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक को एवरेज कीमत में लॉन्च किया है। भारत में कोमाकी एक्सजीटी क्लासिक की कीमत 1,08,636 से शुरू होती है कोमाकी एक्सजीटी क्लासिक 1 वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: