अगर बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें तो हर कोई यह चाहता है कि कम कीमत में बढ़िया से बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सके। वैसे भारतीय ईवी मार्केट में कटरा के इलेक्ट्रिकल स्कूटर को तरह-तरह कंपनियों ने लांच कर रखा है लेकिन कम कीमत में बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या काफी कम है।
लेकिन आज इस पोस्ट में अब तक की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिससे कीमत ₹50000 से भी काम है या नहीं किसी के भी बजट में आसानी से फिट हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Komaki XGT X One Electric Scooter है। आगे इस पोस्ट में बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।
Komaki XGT X One Electric Scooter!
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार्टअप कंपनी Komaki प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया है जो कि भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी मशहूर है। इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी एडवांस्ड और फ्लूरिस्टिक बनाया गया है।
कंपनी ने इसे पांच वैरिएंट 48 V, 28 Ah, 60 V, 28 Ah, 51 V, 27 Ah, 51 V, 33 Ah वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹47,400 एक्स शोरूम कीमत है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 78,920 है। जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 120 किलोमीटर है।
Komaki XGT X One का Charging Time और रेंज
Komaki XGT X One का चार्जिंग टाइम 6-8 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 100-120 KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम का किया गया है इस्तेमाल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी कमाल के दिए गए है। इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के तौर पर फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक फोर्क्स सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
यह भी पढ़ें: