Lightyear 0 Solar Electric Car: तेजी से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज को खुद हद तक कंट्रोल करने के लिए तरह तरह के उपाय किए जा रहे है। इसे कम करने के लिए सरकार भी तरह-तरह की पॉलिसी ला रही है। अब ऑटो सेक्टर में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड पड़ रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल नेट जीरो एडमिशन पर काम करता है जिससे ग्लोबल वार्मिंग में कमी देखने को मिल सकती है।
ऐसे में एक कम्पनी Lightyear ने अपना पहला सोलर इलेक्ट्रिक कार Lightyear 0 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। नीदरलैंड बेस्ड कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी को आप सिंगल चार्ज पर लगभग 700 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं। वही इस एडवांस्ड सोलर इलेक्ट्रिक कार में आपको अब तक की लेटेस्ट फीचर्स देखने मिल सकता है।
Lightyear 0 Solar Electric Car
इस बात को लेकर 2022 में डच मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइटइयर ने घोषणा किया था कि उनका पहला प्रोडक्ट सोलर से चलने वाली कार है। तो वही इससोलर से चलने वाली कार की शुरुआती कीमत 2.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सबसे खास इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की यह है कि यह अपनी रूफ, बोनट और बूट लिड के कारण अलग दिखती है जो सभी सोलर पैनल से ढके हुए हैं। ये सोलर पैनल कार की 60 kWh बैटरी को चार्ज करने में सहायता करते हैं। वही Lightyear का दावा है कि ये पैनल एक दिन में 70 Km तक चार्ज कर सकते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
यह सोलर कार 60 KW बैटरी से लैस है, जिसको सिंगल चार्ज पर 625 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस सोलर कार में सोलर पावर के लिए कार में 5 square मीटर का डबल कर्व्ड सोलर लगाया है। इस पैनल की मदद से ये कार लगभग 70 किलोमीटर रेंज की अतिरिक्त रेंज देती है। इस तरह नए कार की ओवरऑल रेंज 695 किमी की है।
कीमत और कब तक होगी भारत में लॉन्च
इसकी कीमत करीब शुरुआती कीमत €250,000 (लगभग ₹2.25 करोड़) तक होने की उम्मीद है। इसके साथ अगर भारत में लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो इसे फिलहाल भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में कोई भी ठोष प्रोफ नही है।