Luna reborn in e-avatar: देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। इस सेक्टर में हर रोज नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे में 90 के दशक वाले luna के बारे में करीब हर कोई जानता है। यह मोपेड उस जमाने की रानी हुआ करती थी। लेकिन कुछ कारणवश कंपनी ने इसका प्रोडक्शन कुछ सालो बंद कर दिया था।
लेकिन तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए कम्पनी ने एक बार फिर इस पुराने जमाने वाले luna को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। Kinetic Green कम्पनी द्वारा अपनी पॉपुलर, आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी Luna को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया है। आगे इस पोस्ट में इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
Kinetic Luna Electric E scooter
Kinetic Green जैसे कम्पनी ने इस लूना को खासकर गरीब और मिडिल क्लास फैमिली वाले लोगो के लिए डिजाइन और तैयार किया है। सबसे खास बात इस मोपेड की यह है कि यह इलेक्ट्रिक लूना मात्र 10 रुपए में 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जो गरीबों के लिए एक वरदान से कम नही है।
कम्पनी ने हाल में ही इस luna scooter को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड किया है। अब कुछ दिनों के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट से भी खरीद पाएंगे. वहीं कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना का नया वेरिएंट भी जोड़ा है, जो की हाई रेंज के साथ आता है।
इसमें कम्पनी की ओर से इलेक्ट्रिक लूना दो बैट्री कैपेसिटी वेरिएंट के साथ आती है. जिसमे 1.7 KWh और 2 KWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक शामिल है. यह Ip67 वाटर रेटिंग के साथ आती है
सिंगल चार्ज में देती है 100 किलोमीटर की रेंज
अगर रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक लूना सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर के ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. वहीं इसके टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
मिलते है काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन
इलेक्ट्रिक मोपेड में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक साइड-स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, बैग हुक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
कीमत है काफी बेहतर
काइनेटिक ग्रीन कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- E Luna X1, E Luna X2. शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹ 69,990 एक्स शोरूम प्राइस है. वहीं दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹ 79,990 एक्स शोरूम है।
यह भी पढ़ें: