प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ लांच हुआ Mahindra Scorpio, जानें कीमत

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

महिंद्रा की स्कोर्पियो भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाये है. अभी हाल ही में New Mahindra ने मार्किट में Scorpio को लॉन्च किया है. जो अन्य कारों की तुलना में बहुत अलग और यूनिक है यही नहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो 2024 कीमत के मामले में भी बहुत किफायती है. इस कार का लुक भी आकर्षित करने वाला है साथ ही इसका इंजन भी बहुत पॉवरफुल है. आइये जानते है Mahindra Scorpio के फीचर के बारे में…

अगर बात करें Mahindra Scorpio की तो इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगें। इस कार में लग्जरी सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसमें led टेल लैंप, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप, सेकेंड रो एसी वेंट, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग भी दिया गया हैं साथ ही बॉडी बम्पर का फीचर भी दिया गया.  

Mahindra Scorpio का इंजन है पावरफुल

Mahindra Scorpio में जबरदस्त इंजन दिया गया है, इस SUV में आपको 2198 cc का इंजन दिया गया है। डीजल इंजन की बात करे तो पेट्रोल इंजन 1997 cc में दिया जाता है। यही नहीं इस कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के तौर पर लॉन्च किया है।

Mahindra Scorpio की कीमत है अलग

Mahindra Scorpio की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके हाई वेरिएंट की प्राइज 23.90 लाख रुपये तक है। महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की इस कार के 5 वेरिएंट हैं. अगर इन वैरिएंट की बात करें तो यह वैरिएंट सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा. स्कॉर्पियो क्लासिक को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है – स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस मॉडल S है और टॉप मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S 11 7CC है।

2024 की दूसरी छमाही में अपडेटेड Scorpio -N देख सकते हैं। हम वेरिएंट के आधार पर कीमतों में 70k से 80k रुपये की बढ़ोतरी देख सकते हैं। 2024 में, महिंद्रा की कई नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना है, जिसमें XUV300 फेसलिफ्ट, थार 5-डोर, XUV300 EV और XUV.e8 शामिल हैं। 

I'm Ujjwal a Vehicle content writer with a year over of experience. I have always provided the best quality content to my readers.

Leave a Comment