भारत में जब भी सबसे दमदार और पावरफुल एसयूवी की बात आती है तो महिंद्र थर सबसे आगे खरा मिलता है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने इस एसयूवी में रॉयल लुक दमदार इंजन और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लॉन्च किया था जो आज के समय में युवाओं की नंबर वन पसंद बन गई है। महिंद्रा थार में एक शक्तिशाली इंजन लगाया गया है जो 4×4 के साथ आता है जिस कारण इसे किसी भी इलाके पर चलने के लिए उपयुक्त बनता है।
अब कंपनी इसी करी में Thar का एक और नया मॉडल Mahindra Thar Edition को 27 फरवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है। चलिए जानते हैं इस नई थार में पुराने थार की अपेक्षा क्या-क्या नए बदलाव कंपनी के तरफ से देखने को मिलता है।
नई थार में क्या कुछ होगा बदलाव
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने पेश की है एक और धमाकेदार सव, महिंद्रा थार अर्थ एडिशन! कंपनी के तरफ से आने वाला यह नया थार मूल्य रूप से LX पर बेस्ट है जिसे कंपनी चार वेरिएंट में लॉन्च करेगी। जो सिर्फ LX हार्ड टॉप 4×4 मॉडल में उपलब्ध होगा हालांकि इसकी कीमत उसे तकरीबन 40000 रुपए अधिक हैं।
आपको बता दे की नई थार के मेकैनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं लेकिन कुछ कॉस्मेटिक बदला जरूर ही देखने को मिलेगा। नई थार की खासियत है इसका डेजर्ट फ्यूरी सेटिंग पेंट जो की टायरों के पीछे और दरवाजों पर बने डिजाइन पुण्य रूप से रेगिस्तान से प्रेरित है।
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन इंटीरियर
महिंद्रा थार थर्ड एडिशन के इंटीरियर पर नजर डाले तो इसमें आपको डबल कलर का थीम मिलेगा जिसमें ब्लैक के साथ हल्का वेज कलर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ ही सीटों के हेड रेस्ट पर आपको रेगिस्तान का डिजाइन और दरवाजे पर थार की ब्रांडिंग के साथ चारों तरफ डार्क क्रोम लोक देखने को मिलेगा। स्पेसिफिकेशन पर नजर डाले तो आपको इसमें AC वेंट्स, सेंटर कंसोल, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर महिंद्रा लोगो जैसे कंपोनेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है।
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की दमदार इंजन
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के इंजन की तरफ नजर डालें तो कंपनी इसे दो इंजन विकल्प में उपलब्ध करेगी। पहला 2.2 लीटर चार सिलेंडर वाला टर्बोचाजर्ड डीजल इंजन होगी यह इंजन 130 हॉर्स पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
जबकि दूसरा विकल्प 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन होने वाला है यह दमदार इंजन 150 हॉर्स पावर और 320 Nm टॉर्क देता है। कंपनी का कहना है दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉक कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के वेरिएंट और कीमत
कंपनी अपने नए थार महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को चार अलग-अलग वेरिएंट में भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। चारों ही वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है। 1. Petrol MT 4WD की कीमत 15.4 लाख रुपए, 2. Petrol AT 4WD 16.99 लाख रुपए, 3. Diesel MT 4WD 16.15 लाख रुपए, और 4. Diesel AT 4WD 17.6 लाख रुपए।
Electric bike available here?