Mahindra XUV 3XO खरीदे या Tata Nexon, दोनों में कौन सा SUV है आपके लिए बेहतर

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

भारतीय बाजार में कॉन्पैक्ट एसयूवी के भीतर डिमांड में लगातार तेजी आ रही है। इसी सेगमेंट में भारतीय बाजार में टाटा नेक्सों, पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा की XUV300 जैसी SUV पॉपुलर है। अब हाल ही में कुछ दिन पहले ही महिंद्रा ने अपना एक और नया XUV300 का अपडेटेड वर्जन XUV 3XO को भारतीय मार्केट में पेश किया है।

महिंद्रा की तरफ से लांच हुए इस नए XUV 3XO के टक्कर में मार्केट में अभी के समय में टाटा नेक्सों है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन दोनों में से आपको कौन सा SUV खरीदना चाहिए। इन दोनों में आपको क्या अलग और एडवांस्ड फीचर्स मिल जाते हैं।

mahindra-xuv-3xo-vs-tata-nexon-know-the-complete-details
mahindra-xuv-3xo-vs-tata-nexon-know-the-complete-details

ऐसा है दोनों SUV का इंजन

सबसे पहले शुरुआत इंजन किसे कहते हैं महिंद्रा XUV 3XO मैं ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं। जहां 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन में 110 Bhp की पावर और 200 Nm का पिक टॉक मिलती है, तो वही दूसरे वेरिएंट 1.02 लीटर डीजल इंजन के साथ 128 Bhp की पावर और 230 Nm का पिक्चर मिलती है।

वहीं टाटा नेक्सन की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 118.2 Bhp की पावर और 170 Nm का पिक टॉक पैदा करती है। जबकि दूसरा इंजन वेरिएंट 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113 Bhp की अधिकतर पावर और 260 Nm का पेट्रोल पैदा करने में सक्षम है।

दोनों ही कार में मिलेंगे आधुनिक फीचर्स

फीचर्स के मामले में तो दोनों ही व्हीकल ऑलमोस्ट सम फीचर्स देते हैं जहां महिंद्रा XUV 3XO में बड़ी सी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स, म्यूजिक सिस्टम, एयरबैग, कंफर्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेम इसी प्रकार से टाटा नेक्सों में भी यह सभी फीचर्स दिए गए हैं।

ऐसी है दोनों SUV की कीमत

कीमत की बात की जाए तो हाल ही में भारतीय बाजार में लांच हुई महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है। जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 15.49 लाख रुपए तक जाती है। वही टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपए से शुरू होती है, और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी पढ़ें:

Abhi Raj: A passionate content writter with over 2 year experience in Auto Sector. He brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for Ecovahan.in - Contact: [email protected]

Leave a Comment