अगर बात करें गाड़ियों की तो मारुति सुजुकी सबसे चर्चित कार ब्रांड है और यह हर बार अपनी न्यू लांच के साथ ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। अभी हाल ही में मारुति ने अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए Maruti Suzuki Celerio 2024 को लॉन्च किया है।
इस कार में आपको मिलेंगे प्रीमियम फीचर वो भी सस्ते बजट में। Maruti Suzuki Celerio 2024 मार्केट में उपलब्ध दूसरी कारों की तुलना में बहुत किफायती और टेक्नॉलजी से परिपूर्ण है।
Maruti Suzuki Celerio 2024 का इंटीरियर है अलग:
Maruti Suzuki Celerio 2024 में काफी जबरदस्त डिजाइन दिया गया है. यही नहीं इसमें इंटीरियर और कम्फर्ट का ख्याल रखा गया है। Maruti Suzuki Celerio 2024 का इंजन अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी पावरफुल है. इसलिए इसका माइलेज भी आपको जबरदस्त देखने को मिलेगा।
यह पढ़ें: कम बजट, 180 Km रेंज के साथ मिल रही Hero Electric eMaestro, जानें फीचर्स
फीचर है बहुत यूनीक :
अगर बात करें इसके डिजाइन की तो कई लोग इसकी तुलना punch के डिजाइन से की जा रही है। punch भी काफी कम दाम में अच्छे फीचर के साथ आती है। सूत्रों के हवाले से जानकारी भी प्राप्त हुई है की Maruti Suzuki Celerio 2024 में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले दिया गया है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों के लिए परफेक्ट है।
इस गाड़ीं में हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगें जो इस गाड़ी को अन्य गाड़ियों के मुकाबले सबसे अलग बनाएंगे। Maruti Suzuki Celerio 2024 में दमदार इंजन दिया गया है. यही नहीं यह कार 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज इंजन के आधार पर चलती है।
Maruti Suzuki Celerio 2024 कार का CNG वेरिएंट 57 PS और 82 Nm टॉर्क पैदा करता है. जबकि इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 65 PS और 89 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. हालाँकि यह CNG से थोडा ज्यादा है पर इसका CNG वेरियंट लेना भी गलत डिसिजन नहीं है।
कीमत भी है कम:
इंडियन मार्केट में मारुति की आर Maruti Suzuki Celerio 2024 की कीमत 7.5 लाख से शुरू है. इस कीमत में इतने फीचर मिलना सच में ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा है। मारुति की यह पहली कार इतने कम दाम में जबरदस्त फीचर के साथ मार्केट में धमाका मचा ही देगी।