Maruti Suzuki की गाड़ियां मार्किट में काफी चर्चा में रहती है. मारुती की गाड़ियाँ अपने लुक और डिजाईन के लिए भी ट्रेंड करती है. इसी कड़ी में मारुति सुजुकी की S PRESSO भी शामिल है. हालाँकि कम्पनी ने ग्रेंड विटारा आदि बड़ी बड़ी एसयूवी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है पर वहीँ दूसरी ओर मारुती की ओर से एस प्रेसो की कीमत में बहु जबरदस्त कटौती की है. ऐसे में Maruti S Presso के सभी वेरियंट पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है आइये जानते है एस प्रेसो की लेटेस्ट कीमत :
कीमत में हुई लगभग पांच हज़ार रुपये की कटौती :
भारत के बाज़ार में एस प्रेसो (Maruti S Presso) की कीमत में लगभग पांच हज़ार रुपये की कटौती हुई है. यह कार आपको चार वेरियंट में मार्केट में मिलेगी. और मारुति (Maruti S Presso) की ओर से अपडेटेड कीमत को लेकर भी जानकारी दी गयी है. अगर बात करें मारुती एस प्रेसो के वेरियंट की तो मुख्य रूप से VXI(O) AMT और VXI+(O)AMT वेरियंट की कीमतों में कटौती हुई है. बाकी सभी वेरियंट की कीमत में परिवर्तन नहीं हुआ है.
दोनों वेरियंट की अपडेटेड कीमत :
अगर बात करें एस प्रेसो (Maruti S Presso) के VXI(O) AMT की तो इस वेरियंट की एक्स शोरुम कीमत 5.71 लाख रुपये व VXI+(O)AMT की तो इस वेरियंट की एक्स शोरुम कीमत 6 लाख रुपये है . इन दोनों वेरियंट के फीचर काफी हद तक मिलते जुलते है और साथ ही आधुनिकता से भरपूर है.
Specification | Details |
---|---|
Name | Maruti S Presso |
माइलेज | 32km प्रति घंटा |
पावर | 3400rpm पावर पर 82.1Nm टार्क |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 55 लिटर |
कीमत | 4.26 लाख रुपये से शुरू |
मारुती एस प्रेसो (Maruti S Presso) के अन्य वेरियंट की नयी कीमत :
मारुती एस प्रेसो (Maruti S Presso) के अन्य वेरियंट के प्राइस की बात की जाए तो सबसे बेसिक एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू है. वही सबसे टॉप लेवल , वेरियंट की कीमत VXi S-CNG वेरियंट के लिए 6.11 लाख रुपये है.
फीचर है बहुत बढ़िया :
मारुती एस प्रेसो (Maruti S Presso) की फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 55 लिटर है. यह गाडी 3400rpm पावर पर 82.1Nm टार्क जनरेट करती है जो इस कीमत में बहुत बढ़िया आप्शन है. यही नहीं यह गाडी 32km प्रति घंटा की माइलेज देती है. यह गाडी आटोमेटिक और मेन्युअल दोनों वेरियंट में मार्किट में उपलब्ध है. तो आप भी इंतजार नहीं करें और जल्द ही इस कार को बुक करें.
Also Read:
It’s fabulous really……