अगर आप भी मारुति सुजुकी कंपनी के कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काफी शानदार मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी 7 सीटर Maruti Suzuki Eeco कार को एक बार फिर से अपडेटेड फीचर्स के साथ लांच किया है।
ऐसे में अगर आप भी इस तरह के 7 सीटर कार को खरीदना चाहते हैं तो देर ना करते हुए आज ही शोरूम जाकर बुक कर सकते हैं। इसमें आपको अपडेटेड फीचर्स और स्मार्ट स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता है तो इसे काफी दमदार और शानदार बनता है।
Maruti Suzuki Eeco में मिलते है दमदार इंजन परफॉर्मेंस
कंपनी ने इस शानदार कार को अपडेटेड फीचर्स के साथ एक बार फिर लॉन्च किया है। इसका डिजाइन कंपनी ने पहले के ही जैसा रखा है। इसमें आपको कुल 13 वेरिएंट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही 5 और 7 सीटर का ऑप्शन भी, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है। इसमें आपको 60 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है
इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सीएनजी वर्जन में ये कार 26.78 किलोमीटर प्रति किग्रा का माइलेज देती है।
काफी शानदार फीचर्स से है लैश
इसमें आपको डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन , इल्यूमिनेटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
कीमत क्या है
कंपनी ने इस 7 सीटर कार को 5.25 लाख एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है जो टॉप वैरियंट में जाने पर इसकी कीमत 10 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।