अगर कारों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। मारुति सुजुकी कंपनी ने भारतीय फोर व्हीलर मार्केट में कई पॉपुलर और चर्चित कारों का निर्माण किया है। Maruti Suzuki की कारों में कई जबरदस्त मोडेल भी आते है जिनमें Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Vitara Brezza, और Maruti Suzuki Dzire है।
यही नहीं यह कारें सभी की पहली पसंद भी है। अभी मिली जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki ने 2024 में अपने ग्राहकों को कम्फर्टेबल कार अनुभव प्रदान करने के लिए Maruti Suzuki Grand Vitara New को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
अगर बात करें Maruti Suzuki Grand Vitara New की तो इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए है जो कम कीमत में पावरफुल इंजन प्रदान करते है।
Maruti Suzuki Grand Vitara New के फीचर है जबरदस्त :
Maruti Suzuki Grand Vitara New में आपको 10.5 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले,डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,सनरूफ, डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, 6 सीटर एयरबैग, LED लाइट लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,GPS सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी 6 सीटर एयरबैग,फोग लाइट जैसे काफी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara New का इंजन और माइलेज:
Maruti Suzuki Grand Vitara New में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार मै हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है जो लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।
मारुति सुजुकी की कीमत है जबरदस्त:
Maruti Suzuki Grand Vitara New की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए से शुरू होती है यह एक प्रीमियम और पावरफुल ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है। इसके, फीचर्स, और डिज़ाइन से यह एक आकर्षक विकल्प है, जो ग्राहकों को इस गाड़ी को खरीदने के लिए आकर्षित करता है।
अगर इस गाड़ी की बात कि जाए तो इसमें 17 लाख के लगभग कीमत की गाड़ियों से भी काफी अधिक अच्छे फीचर देखने को मिलते है जो इसको हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।