अगर भारतीय ऑटो बाजार में नजर डाले तो इस सेक्टर में टाटा जैसे बड़े कंपनियों का है की दबदबा बना रखा है। वही ऑटो सेक्टर के इंडस्ट्री में भी टाटा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच कर इस सेक्टर में भी कब्जा बना रखा है।
लेकिन आज इस पोस्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल कि नहीं बल्कि नॉर्मल पेट्रोल वेरिएंट के बारे में बात करने वाले हैं जो tata कंपनी के Tata Punch जैसे एसयूवी का छक्का छुड़ा देने वाली है। आज इस पोस्ट में मारुति कंपनी की Maruti Swift new generation 2024 के बारे में बात करने वाले है जो ऑटो सेक्टर में धूम मचा रहे हैं।
Maruti Swift new generation में मिलते है दमदार इंजन परफॉर्मेंस
मारूति कंपनी ने अपने इस Maruti Swift मॉडल को काफी बेहतरीन इंजन के साथ लांच किया है जो बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देने में सक्षम होती है। इसके डिजाइन को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव लुक देने की कोशिश की है ताकि दूर से ही ग्राहक को पहली नजर में ही पसंद आ सके।
कंपनी की ओर से इसमें मजबूत 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। अगर माइलेज की बात करें तो यह इंजन 23.4 किमी/लीटर का माइलेज भी देती है और साथ ही ये दे हाइब्रिड मॉडल में ये कार 24.5 किमी/लीटर का माइलेज देने का भी दावा भी करती है।
क्या क्या मिलते है स्पेसिफिकेशन
आपको बता दे कंपनी की ओर से इसमें बेहतर स्पेसिफिकेशन और स्मार्ट फीचर्स ठूस ठूस कर भरा गया है। इसमें LED Headlamp, Tail Light, Alloy Wheels, Rear Wiper और वॉशर, और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा और भी कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है।
कीमत क्या है
नई 2024 Maruti Suzuki Swift Next Gen को कंपनी कुल पांच वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में लॉन्च की है। कंपनी ने स्विफ़्ट के फ़ोर्थ जेनरेशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये ( Maruti 4th generation Swift Price) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है।