आज के टाइम में लगभग सभी कंपनियां बेहतर सेगमेंट में अपनी कार को ग्लोबल लेवल पर निर्यात करती है। जिसमें एक बार फिर से जापानी का निर्माता कंपनी के माध्यम से टोयोटा को मार्केट में धमाल माइलेज एवं सस्ती कीमत में लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है।
टोयोटा इस सेगमेंट में पहले अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को बिक्री करने का ऐलान किया है। जिसमें आपको लगभग सभी प्रकार के बेहतर फीचर एवं माइलेज देखने को मिलती है। यदि आप भी इस वाहन के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस खबर को आवास जान ले…
New Toyota Raize SUV जल्द होगी लांच
इंडियन मार्केट में इस वाहन को कंपैटिबल डिजाइन में लाने की घोषणा कर दी गई है। टोयोटा ने हाल ही में इस कार की टेस्टिंग की है। जिसमें उनकी परफॉर्मेंस एवं टॉप स्पीड काफी बढ़िया देखने को मिली है। रिपोर्ट अनुसार देखी जाए तो इस वाहन को न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है।
Toyota Raize SUV Features
यदि समान की फीचर ओवर ऑल देखी जाए तो काफी बेहतर बताई गई है। इसके फ्रंट में बेहतर बंपर एवं ग्रिल का इस्तेमाल होने की वजह से इस वाहन को एक नया लुक प्रदान करती है। इसमें इंटीरियर फीचर्स में भी आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलती है। जिसके बारे में अभी टेस्टिंग पर कार्य चल रही है।
Toyota Raize SUV engine
यदि इसके इंजन के बारे में चर्चा की जाए तो काफी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ बेहतर क्वालिटी में देखने को मिलती है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT engine के माध्यम से इन्हें भेजी जाती है। ऐसा अनुमानित लगाया गया है कि इस वाहन में मारुति ब्रेजा वाले 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल engine का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंजन परफॉर्मेंस बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इनमें अधिकतम पावर 136 न्यूटन मीटर की ताजा नेट करने की बताई गई है साथ ही 100.6 बीएसपी की पावर बताई गई है या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराई जाएगी।
Toyota Raize SUV launch
यदि भारतीय बाजार में इस वाहन की लांचिंग की बात करें तो अभी तक कोई ऑफिसर जानकारी लोगों के बीच प्रस्तुत नहीं की गई है। लेकिन आने वाले समय में जल्द ही इस वाहन के बारे में जानकारी रिपोर्ट अनुसार जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: