Alto की बोलती बंद करने आई नई Toyota Taisor, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगा धाकड़ इंजन

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

जब भी हम लग्जरी गाड़ियों की बात करते है तो हमारे दिमाग में सबसे Toyota मोटर्स का नाम आता है, Toyota अपनी महंगी और जबरदस्त फीचर वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है टोयोटो की गाड़ी पर लोग हद से विश्वास रखते है इसलिए टोयोटो (Toyota) की कार खरीदना चाहते है, अभी हाल ही में Toyota ने अपनी Taisor को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की है आइए जानते है इसके फीचर और कीमत :

फीचर है कुछ इस प्रकार :

New Toyota Taisor के फीचर की की बात करे तो इसमें 10.2 इंच टच स्क्रीन इन्फोर्समेंट सिस्टम, एंड्राइड और एप्पल कार प्ले सपोर्ट सिस्टम आदि भी दिए जाने की संभवना है।

TOYOTA TAISOR FRONX BASED SUV LAUNCH INDIA
TOYOTA TAISOR FRONX BASED SUV LAUNCH INDIA

टोयोटो का इंजन है दमदार :

New Toyota Taisor  के इंजन की बात करे तो इसमें एक इंजन 1.2 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल होने की संभावना है, यही नहीं यह इंजन 90 bhp पॉवर और 113 nm टॉर्क उत्पन्न करेगा और वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन होने की संभावना है, यह इंजन 99 bhp पॉवर और 147 nm टॉर्क उत्पन्न करेंगा जो हर तरह की सड़कों पर तेजी से चलने में सक्षम होगा।

टोयोटो टाइसोर की कीमत:

टोयोटा (Toyota) की कोई भी कार की बात की जाए महंगी होने के बावजूद भी लोग इन कारों को खरीदना पसंद करते है, हालंकी Toyota ने अपनी आपने वाली कार Toyota Taisor  की कीमत का खुलासा नहीं किया है पर कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसे कयास लगाए जा रहे है की इस कार की कीमत 2 लाख से 19 लाख तक हो सकती है।

अगर बात कारें टोयोटो कि कारों की तो इनको रिप्लेस करने के लिए मार्केट में बहुत कम कारें देखने को मिलती है जी हाँ अगर बात करें टोयोटो की फॉर्चूनर (Toyoto Fortuner) या इनोव (Toyoto Innova) की तो अभी तक मार्केट में इनके मुकाबले कोई भी कार नहीं आई। हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है पर इनकी तुलना में आज तक कोई भी गाड़ी मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:

I'm passionate to provide you fresh and authentic content regularly. I always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in automobile fields. Feel free to contact : [email protected]

Leave a Comment