64MP कैमरा और दमदार 8000 mAh की बैटरी के साथ धमाल मचाने आया Nokia का शानदार 5G Phone 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Nokia 15 Pro 5G: Nokia को आखिर कौन नहीं जानता, Nokia देश का सबसे पुराना और बड़ा मोबाईल ब्रांड है। भारत में मोबाइल फोन से बात करने की शुरुआत नोकिया के हैंडसेट से हुई थी। 2000 के दसक में जिसके हाथ में फोन दिखता था, वो नोकिया का ही होता था। उस समय Nokia में कीपैड वाले ही फोन होते थे और तब कोई Smart Phone का जमाना नहीं आया था। 

लेकिन अब जबसे स्मार्ट फोन का जमाना आया, तबसे मार्केट में कई ब्रांड आए और गए। लेकिन ये भी सच है कि Nokia बीच के इस दौर से गायब सा हो गया था। लेकिन Smart Phone category में वापस आने के बाद Nokia के एक से बढ़कर फोन बाजार में आए और नोकिया पुनः बाजार में अपना वही स्थान बना ले गया। तो आज जानते हैं नए Nokia 15 Pro 5G के बारे में – 

Nokia 15 Pro 5G Specifications 

Nokia 15 Pro में स्क्रीन 6.7 इंच की Super AMOLED Display के साथ हो सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। इसका रिजॉल्यूशन 1080 X 2400 Px का होने वाला है। वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा 64+16+5MP के साथ 8000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो पूरे 24 घंटे के लिए चार्ज रहेगी। 

Nokia 15 Pro 5G Camera 

Nokia के नए 15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, 16MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का डेप्थ सेंसर कैमरा होने वाला है, जो शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए आपके काम आएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Nokia 15 Pro 5G Battery 

ये Nokia 15 Pro 5G 2024 को लंबे समय चलने वाले फोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसकी बैटरी 8000 mAh की होगी। क्योंकि अभी तक इतनी तगड़ी बैटरी के साथ बाजार में कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नही किया गया है। 

Nokia 15 Pro 5G Price & Launch Date

नोकिया P15 5G के कीमत को देखा जाए तो इसकी कीमत करीब 34,999 रुपए के आस-पास हो सकती है। वहीं इसकी लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभवतः नवंबर 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। 

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment