महंगे पेट्रोल से निजात पाने के लिए अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रहे और इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिकल सेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपके जेब में ₹1 भी नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अब ईवी मार्केट की पॉपुलर कम्पनी Ola अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीरो डाउन पेमेंट पर भी बेच देती है। Ola कंपनी अपने मॉडल OLA S1X पर जीरो डाउन पेमेंट के सहारे इलेक्ट्रिकल स्कूटर खरीदने को मौका दे रही है।
Ola OLA S1X Electric Scooter
कंपनी की ओर से लांच किया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी एडवांस्ड और प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें आपको सिंगल चार्ज में करीब 195 किलोमीटर तक की रेंज तक को मिल जाती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी 2 किलोवाट 3 किलोवाट और 4 किलोवाट लिथियम और बैटरी के साथ लांच किया है। 2 किलोवाट वाली बैटरी के साथ 90 किलोमीटर , 3 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 100 किलोमीटर और 4 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 195 किलोमीटर तक की रेंज में सक्षम है।
आएगी 1,622 रुपए की मंथली क़िस्त
वैसे कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपए एक्स शोरूम रखी है। वही इसकी टॉप मॉडल की कीमत 89,999 रुपए है। इसके साथ अगर डाउनपेमेट और ईएमआई प्लान के बातें बात करे तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹69,999 रुपए है और RTO और इंश्योरेंस जैसे अन्य खर्च 10,000 मान लेते हैं।
इस तरह से आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा ₹80,000 का लोन मिलता है। यह लोन 8% ब्याज दर पर 5 साल के लिए दिया जाता है। जिसकी मंथली EMI 1,622 रूपए की बनती है। अगर आप हर महीने 1622 रुपए की किस्त चुकाने में सक्षम है, तो आपके लिए यह सही विकल्प है।
यह भी पढ़ें: