इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भारतीय बाजार में आज के समय में Ola इलेक्ट्रिक भारत की नंबर वन निर्माता और विक्रेता कंपनी है। कंपनी के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में खूब बेची जाती हैं। अब यदि आप हाल ही में ola का s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हैं, तो आपको बता दे कि अभी के समय इस पर ₹10,000 का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आपको बता दे कि जहां S1X की कीमत ₹80,000 थी वही आज के समय में आपको इस पर 4,000 से ₹10,000 के बीच डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसके तहत आप इसे 69,000 एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर ही खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ola ने किया कीमत में कटौती
ओला की तरफ से अपने s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस कटौती को लेकर कहना है कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को और अधिक किफायती बना देगी जिसके तहत पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपने में और तेजी आ सकती है।
आपको बता दे की Ola s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलग अलग बैट्री पैक विकल्पों के आधार पर अलग-अलग कीमत और डिस्काउंट दे रहा है। जहां 2kWh बैटरी से चलने वाली वेरिएंट की कीमत 79,000 एक्स शोरूम थी। जो आपको सिर्फ 69,000 एक्स शोरूम में मिलेगी। जबकि 3kWh बैट्री पैक वेरिएंट की कीमत 89,999 थी, जिसे घटकर सिर्फ 84,999 रुपए कर दी गई है।
Ola की सबसे सस्ती स्कूटर है S1X
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक के S1 Pro, S1 Air और और S1x + जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें से आज के समय में S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में इसमें रेंज और छोटे-मोटे फीचर्स को काम किया गया है। यही कारण है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आम व्यक्ति के भी अफोर्ड में आ सकता है। जिस पर कंपनी के तरफ से हाल ही में और ₹10,000 तक का डिस्काउंट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: