मारुति सुजुकी की गाड़ियों की रेंज में आल्टो को सबसे अधिक किफायती और इजी टू राइड गाड़ी माना जाता है. ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) कम कीमत पर ज्यादा माइलेज देने के लिए काफी प्रसिद्द है। इस गाडी का डिज़ाइन सभी को काफी पसंद आता है। यही नहीं आल्टो को आप लम्बी यात्रा पर भी लेकर जा सकते है आइये जानते है इससे जुड़े कुछ फीचर :
इंजन है जबरदस्त:
अगर बात करें कंपनी की इस कार की तो इसमें आपको 1.0 लीटर का इंजन देखने को मिलेगा यही नहीं इसकी कैपेसिटी 5300 rpm है जो 55.92bhp का पावर और 3400 rpm पर 82.1 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। अगर बात करें कार के माइलेज की तो इसमें 33.85 km माईलेज दिया गया है। कंपनी की इस कार में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Maruti Alto की कीमत है कम
मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) की अभी हाल ही में बाजार में प्राइज 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये तक है। पर अभी इसके ओल्ड मॉडल की बिक्री बहुत ही कम कीमत पर की जा रही है। यही नहीं सेकेंड हैंड गाड़ियों को ऑनलाइन सेल करने वाली वेबसाइट पर इस कार का पुराना मॉडल बहुत ही कम और किफायती कीमत पर बेचा जा रहा है.
cardekho पर है ऑफर :
अगर आप भी बाइक की कीमत में कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो Cardekho की वेबसाइट पर मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) की कम कीमत में मिल रही है. यह कार का 2011 मॉडल है। यह 2011 का मॉडल पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. यह कार 44,019 किलोमीटर तक चलायी गई है। इसकी कंडीशन भी काफी बढ़िया है और सेल में इस गाडी को 1.76 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.
यही नहीं Cardekho वेबसाइट पर मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) कार के 2015 मॉडल को भी लिस्ट किया गया है. इस कार को अभी तक 70,000 किलोमीटर चलाया गया है। इस वेबसाईट पर इसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है।