वैसे तो टाटा मार्किट में आये-दिन नई गाड़ियाँ लांच करती है. पर आज हम आपको Tata की तरफ से ही लांच होने वाली हैचबैक गाड़ी Tata Bolt Revotron XT गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है, इसमें आपको कई बढ़िया फीचर और लुक देखने को मिलेंगें. अगर राज की बात बताये तो यह गाडी आपको मात्र 1 लाख में मिल जाएगी. आइये जानते है इसके फीचर और लुक से जुडी जानकारी :
Tata Bolt Revotron XT में 1193 cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 88.7 bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह 5 सीटर गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। माइलेज की बात करे तो , इस गाड़ी से मिलने वाला माइलेज आराम से 17.57 Kmpl है, जो इस सेगमेंट में काफी अच्छा है। इसमें एक बार में 44 लीटर तक का फ्यूल टैंक है, जो आपको बढ़िया रेंज प्रदान कर सकता है।
अन्य फीचर है जबरदस्त :
इसके अलावा, गाड़ी में कई अन्य फीचर्स शामिल हैं जैसे कि इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पवर विंडोज़, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी आदि, जो इसे एक बढ़िया वैल्यू-फॉर-मनी कार बनाते हैं।
कम्फर्ट के मामले में एक नंबर :
Tata Bolt Revotron XT गाड़ी में कम कीमत में भी कई कंफर्ट और कन्वीनियंस फीचर्स दिए गए है जिसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज़, एयर कंडीशनिंग, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, नेवीगेशन सिस्टम, कीलेस एंट्री, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, आदि दिए गए हैं।
कीमत है कम और फीचर है जबरदस्त :
टाटा Bolt Revotron XT की एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए है, यह गाड़ी cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी में यह मात्र आपको 1,00,000 में मिल जाएगी। अगर आप भी सेकंड हैन्ड गाड़ी खरीदना चाहते है और बजट फ़्रेंडली ऑप्शन की तलाश में है तो यह गाड़ी आपके लिए एकदम सही है।