अगर बात की जाए इंडियन मार्केट की तो 7 सीटर कारों की डिमांड हमेशा बनी रहती है हर फॅमिली में एक 7 सीटर कार की आवश्यकता होना तय है ऐसे में अगर आप भी काम बजट में 7 सीटर कार खरीदने का विचार रहे हैं तो Renault Triber आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। रेनॉल्ट बहुत ही चर्चित और बजट फ़्रेंडली कार मानी जाती है आइए जानते है इस कार से जुड़े कुछ फीचर :
Renault बजट फ़्रेंडली कार की कीमत :
अगर बात की जाए तो Renault Triber सबसे अधिक बिकने वाली सस्ती 7 सीटर कार है और यह कुल मिलाकर चार मुख्य संस्करणों– RXE, RXL, RXT और RXZ में 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख से 8.51 लाख रुपए तक जाती हैं।
माइलेज है बढ़िया :
बजट के हिसाब से Renault Triber माइलेज बहुत अच्छा देती है अगर बात करें तो यह गाड़ी 20 kmpl तक का माइलेज देती है।
Renault Triber का इंजन है जबरदस्त:
Renault Triber कार में 999 cc पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह लगभग 100 ps तक की पावर और 160 nm टॉर्क जेनरेट करता है।इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए है।
Renault Triber के फीचर्स है अलग:
Renault Triber में कई अपडेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं, इसमें आपको LED हेडलैंप, LED टेललैंप, 17-इंच के एलॉय व्हील, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और पावर विंडो भी देखने को मिलेगा।
सेफ़्टी फीचर भी है बढ़िया :
रेनॉल्ट पूरी रेंज में ईबीडी के साथ डुअल एयरबैग और एबीएस को लॉन्च करेगा। टॉप-स्पेक ट्राइबर में अतिरिक्त साइड एयरबैग की सुविधा होगी, जिससे कुल संख्या चार हो जाएगी। सात सीटों वाली यह कार क्विड की तरह ही सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। तो अगर आप भी बजट फ़्रेंडली और सेफ़्टी फीचर वाली कार की तलाश में है तो इस कार से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है।