Samsung M35 5G New Launch: क्या आप भी Samsung के नए फोन के लांच होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो आपके लिए ये खबर खुशखबरी बनकर आई है। जी हां! सैमसंग ने अपने एक और नए स्मार्ट फोन को लॉन्च कर दिया है, तो फिर देर किस बात की, तो आइए जानते हैं Samsung M35 5G के बारे में –
Samsung M35 5G Features
Samsung के नए नवेले स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Super AMOLED Display दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिसकी वजह से इस फोन का प्रोसेसिंग बहुत फास्ट है। इसमें वीडियो देखते हुए वीडियो रुक – रुक कर नहीं चलता। अगर आप मोबाइल फोन में ज्यादा देर तक वीडियो देखने या गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपका वीडियो देखने का अनुभव बदल जायेगा।
Samsung M35 5G Camera
Samsung Galaxy M35 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का तो अल्ट्रा वाइड 12MP और अल्ट्रा सेंसर 50MP का दिया गया है। जिससे FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का अनुभव अलग स्तर का होगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का Front कैमरा है, जिससे यादगार सेल्फी ली जा सकेगी।
Samsung M35 5G Battery Life
इस Samsung Smart Phone में जबरदस्त बैकअप के लिए 6000 इमेज की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है जिसके लिए 25 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Type- C Portal के साथ है। जिसकी वजह से आपके इस फोन को औसत इस्तेमाल करने पर करीब 24 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। वहीं इसका फास्ट चार्जिंग आपको फोन को कुछ मिनट में फुल चार्ज कर देता है
Samsung M35 5G Price भी है शानदार
Samsung M35 5G Smartphone की कीमत को कंपनी ने भारत में 25.999 रुपए रखा है। जिसे इस कीमत में बेहतर विकल्प माना जा सकता है। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो HDFC, ICICI, AXIS और अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक अतिरिक्त छूट मिलता है। जो आपके लिए और लाभ का सौदा साबित होता है।