Skoda enyaq IV New Electric Car: भारत में स्कोडा कंपनी अपनी बेहतरीन लक्जरी और प्रीमियम क्वालिटी वाली कार प्रोडक्शन के लिए जानी जाती हैं. स्कोडा कंपनी अपने कारो में बेस्ट क्वालिटी के फैब्रिक का उपयोग करती हैं. स्कोडा ऑटो मोबाइल सेक्टर में बहुत अच्छी परफॉमेंस देती हैं।
यह कम्पनी हाल ही में आई enayak iv कार को लॉन्च करने वाली हैं. यह इस कम्पनी की पहली फोर व्हीलर सेगमेंट कार हैं.जो लॉन्च होने के पहले ही सुर्खिया बटोर रही हैं, आइए जानते विस्तार से इसके बारे में
Skoda enayak IV
यह कार अपने लाजवाब ग्राफिकल डिजाइन के लिए बहुत ही चर्चे में आई हैं. इस कार की मैन्युफैक्चरिंग वॉक्सवेगन की MEB के प्लेटफार्म में किया जाएगा। हाल ही स्कोडा ने enayak IV को 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया था।
इस गाड़ी की टेस्टिंग जारी हैं, इसे मुबई पुणे में टेस्टिंग करते देखा गया हैं, इससे यह स्पष्ट होता हैं कि स्कोडा कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली हैं. इसकी लॉन्चिंग लगभग इस वर्ष के अंत तक हो जायेगी। चलिए जानते और डिटेल्स में स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में-
क्या होगी enayak की कीमत
स्कोडा इनायक की शुरुवाती कीमत काफी किफायती होने वाली हैं, इसकी कीमत 60 लाख रुपए होने की संभावना जताई जा रही हैं. आने वाले दिनों में यह एसयूवी सेगमेंट की छक्के छुड़ा देगी।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सटीरियर डिजाइन में क्रिस्टल फेस फ्रंट गिल के साथ ग्लास बैंक फ्रंट अप्रेन देखने को मिलेगा. इसी के साथ सामने की तरफ को प्रीमियम लुक देने के लिए 131 एलईडी स्टैंडर्ड देखने को मिल सकते हैं। साथ ही विंडो फ्रेम और रियर डिफ्यूजर के साथ स्पोर्टी ग्राफिक्स इंटीरियर डिजाइन दिया गया हैं व इसके एक्सटीरियर में क्लीन लाइन तथा डायनेमिक रियर इंडीगेटर दिया गया हैं।
इंजन और माइलेज
स्कोडा enayak IV में 125 डीसी की फास्ट चार्जर 77 kwh की बैटरी पैक देखने को मिलता हैं। यह मोटर फ्रंट और रियर व्हील को 261 बीएचपी का पॉवर देती हैं। यह एसयूवी लगभग 7 सेकंड में ही सौ किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती हैं। और यह सिंगल चार्ज में 500 km से भी अधिक की माइलेज प्रदान करेगी। जो अपने में ही एक बड़ी कामयाबी हैं।
Very costly for indian mkt