Skoda भारत की सबसे जानी मानी कंपनी है skoda की गाड़ियां लग्जरी गाड़ी की श्रेणी में आती है। इस गाड़ी के सामने अन्य गाड़िया धूल चाटती है। स्कोडा की गाड़ियां सभी को बहुत पसंद आती है।
अभी हाल ही में Skoda अपनी Kodiaq 2.0 TDI Style को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम आपको आज इस “7 सीटर” SUV के फीचर्स के बारे में बताएंगें और साथ ही इसे कैसे कम कीमत में खरीद सकते है इसकी भी प्रोसेस समझायेंगे:
आइए जानते है इसके इंजन की कपैसिटी के बारे में :
Skoda Kodiaq 2.0 TDI Style में इंजन बहुत बढ़िया दिया गया है अगर बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो इसमें 1968 cc का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। जयह 340 NM का टॉर्क तथा 148 bhp की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है।
माइलेज है जबरदस्त :
इस 7 सीटर SUV गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है। इस गाड़ी में आपको 16.5 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज तथा 13.39 Kmpl का सिटी माइलेज डिया जाता है। इस गाड़ी की फ्यूल कपैसिटी 63 लीटर तक है।
सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान :
Skoda की गाड़ी में आपको कई सारे सेफ़्टी फीचर दिए गए है जिसमें 9 एयरबैग, ब्रेक, सेंट्रल लॉकिंग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एडजेस्टेबल सीट्स, EBD, रियर कैमरा, एंटी थेफ्ट डिवाइस तथा ISOFIX, क्रैश सेंसर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल शामिल है।
कार की कीमत आखिर आधी कैसे :
Agaर हम बात करें skoda Kodiaq 2.0 TDI Style की तो इसकी मार्केट कीमत 33 लाख रुपए है । और यही नहीं अब स्कोडा की ओर से इस गाड़ी को बंद कर दिया गया है पर इस गाड़ी के फीचर बहुत बढ़िया है।
कैसे खरीदे कम कीमत में गाड़ी :
अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो cardekho.com वेबसाइट पर यह गाड़ी आपको मात्र 15 लाख रुपए में मिलेगी। तो अगर आप भी सेकंड हैंड गाड़ी लेना चाहते है तो यह एकदम परफेक्ट चॉइस है।