सुजुकी भारत की प्रमुख व्हीलर निर्माता कंपनी है और इसके स्कूटर्स भारतीय बाजार में आम तौर पर पसंद की जाती हैं। सुजुकी के कई मॉडल्स अपनी फ्यूल एफिशिएंसी, परफॉरमेंस, और डिज़ाइन के मामले में मार्किट में अलग ही पहचान बनाये है।
भारत में Access 125 (Suzuki Access 125) बहुत ही लोकप्रिय स्कूटर है इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन है। इसमें पावरफुल इंजन, स्टाइलिश लुक्स, के साथ बेहतर माइलेज भी दी गयी है।
डिजाइन और लुक है आकर्षक :
अगर बात करें सुजुकी के 125 (Suzuki Access 125) स्कूटर की तो इसका डिजाइन बहुत ही एलीगेन्ट और जबरदस्त है अगर बात करें लुक के फीचर की तो इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट साइड स्लुंग एग्जॉस्ट और हीट शील्ड जैसे फीचर्स दिए गए है। यही नहीं इसमें led पोजीशन लाइट भी दी गयी है इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्शन भी दिया गया है।
सुरक्षा फीचर का रखा गया है ख्याल :
अगर आप घर से निकलते वक्त फोन चार्ज करना भूल गए है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए इसमे USB चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। इस स्कूटर में 773 mm लंबी सीट हाइट और 103 Kg कर्ब वेट दिया गया है। इस स्कूटर में सामान को रखने के लिए बड़ी अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दी गयी है। इस गाड़ी में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग और CBS जैसे अपडेटेड फीचर भी देखने को मिलते है।
परफॉरमेंस है बहुत ही बढ़िया :
सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) की परफॉरमेंस बहुत ही पावरफुल है। इस गाड़ी में 124 cc का सिंगल सिलिंडर, दिया गया है। इस स्कूटर 8.6 bhp की पावर और 10 Nm के का टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी एक्सेस 125 में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है जो इसे बहुत ही अलग और बढ़िया बनाता है।
कीमत भी वाजिब :
सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) हर क्लास के लोगों को देख कर बनाई गयी है ताकि हर कोई इसे अफोर्ड कर सके। अगर बात करें इस स्कूटर की तो इसमें आपको अच्छी स्टाइल, कम्फर्ट, परफॉरमेंस दी गयी है।आप सोच रहे होंगें फिर तो इसकी कीमत लाखों में होगी पर ऐसा नहीं है.
जी हाँ यह भारत में 82,247 रुपए की कीमत से ₹93,018 रुपए तक मिल जाएगा। यही नहीं कंपनी ने ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी पर emi प्लान भी निकले है जिसमें आप मात्र 15980 रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवा कर 2,302 प्रतिमाह emi पर यह गाड़ी खरीद सकते है।