Tata Motors आजकल भारतीय बाजार में अपनी रुतबा के बदौलत काफी ज्यादा पहचानी जाती है। क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन्होंने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक टॉप क्वालिटी के टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर के माध्यम से लोगों को सेटिस्फाई किया है। जिसके कारण इस कंपनी के द्वारा लांच किए गए गाड़ी ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है।
और ऐसा माना जाता है कि यह आगामी समय में भी अपनी कब्जा संपूर्ण तरीके से भारतीय मार्केट में बनाए रखेगी। टाटा मोटर्स के द्वारा एक बार फिर से नई अपडेट के साथ Tata Altroz SUV को मार्केट में धाकड़ लुक एवं बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया है। जिसके बारे में संपूर्ण खबर सामने आईए इन खबरों को विस्तार से जानते हैं…
Tata Altroz के धांसू फीचर्स
यदि इस वाहन में उपलब्ध धांसू फीचर की चर्चा की जाए तो आगामी समय को देखते हुए टाटा मोटर्स के द्वारा आधुनिक और स्मार्ट फीचर इनमें लैस किया गया है। जैसे फ्रंट व रियर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स, और पावर एंटीना इत्यादि टॉप क्वालिटी की पिक्चर देखने को मिलती है।
Tata Altroz का पावरफुल इंजन
Tata Altroz में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ स्मूथ राइड के लिए बेहतर सपोर्ट इनके इंजन में देखने को मिलती है। यदि इंजन में दी गई ऑप्शन की बात करें तो इन्हें तीन ऑप्शन के साथ लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया है। पहले नंबर पर 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, वहीं यदि दूसरे नंबर की बात करें तो 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ इन्हें देखने को मिलती है।
साथ ही यह तीसरे नंबर पर 1.5 डीजल इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस निभाती हुई नजर आती है। यदि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई शक्ति की बात करें तो 90bhp की बताई गई है। साथ ही 200 न्यूटन मीटर की टॉक जनरेट करने की क्षमता रखती है।
Tata Altroz का बेहतरीन माइलेज
ड्राइविंग के दौरान इन्हें पावरफुल इंजन माइलेज के साथ देखने को मिली है और यह साफ-साफ जाहिर हुआ है कि इन्हें ऑन रोड पर 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से कोई व्यक्ति ने ड्राइव आसानी से कर सकता है। वहीं यदि सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध माइलेज की बात करें तो 26.2 किलोमीटर प्रति ग्राम के हिसाब से ऑन रोड पर सफर करती हुई नजर आती है।
Tata Altroz की कीमत
आधुनिक तकनीकी को देखते हुए वर्तमान समय में यदि इसकी कीमत की ओर नजर डालते हैं तो मैं बता दूं कि आप इन्हें 6.60 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं यदि आप इन्हें के सीएनजी पर खरीदने के बारे में चाहत रखते हैं तो मैं बता दूं कि इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए बताई गई है।
यह भी पढ़ें: