अगर आप भी बहुत जल्द SUV गाड़ी लेने की योजना बना रहे हैं और आपके दिमाग में मात्र mg और मारुति या टोयोटो की गाड़ी का नाम आ रहा है तो रुक जाइए क्योंकि SUV की दुनिया में टाटा हैरियर की ZXA Plus Dark Edition वाली ऑटोमेटिक वेरिएंट वाली गाडी धमाका मचाने आ चुकी है।
इस गाड़ी में आपको 14.6 Kmpl का माइलेज दिया गया है। इसमें 1956 cc का सॉलिड इंजन भी है जो जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। यह गाड़ी काफी बढ़िया फीचर्स के साथ मार्किट में लॉन्च हुई है आइये जानते है इसको खरीदने का तरीका और इसका मूल्य :
ZXA Plus Dark Edition AT के फीचर:
Tata की Harrier के ZXA Plus Dark Edition AT वेरिएंट में आपको 1956 cc का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है यह इंजन 167.67 bhp की पावर व 350 NM का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। यह 5 सीटर SUV गाड़ी है इस कार में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह SUV एक बार में 50 लीटर तक फ्यूल टैंक फुल होने पर इसे लम्बी दूरी पर लेकर जा सकते हैं।
टाटा की इस SUV में काफी बढ़िया सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, एडजेस्टेबल सीटें, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, EBD, इंजन चेक वार्निंग , रियर कैमरा, आदि बढ़िया फीचर दिए गए है.
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition की कीमत है बजट फ्रेंडली :
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 22.35 लाख रुपए है हालाँकि अभी कंपनी ने इसे बंद कर दिया गया है, पर यह गाड़ी cardekho.com की वेबसाइट पर एकदम आधे दाम मतलब मात्र 11 लाख रुपए में मिल जाएगी।
इस सेकंड हैंड गाड़ी को फर्स्ट ओनर ने अभी तक मात्र 38,249 किलोमीटर ही चलाया है। गाड़ी में अभी तक कोई समस्या नहीं देखने को मिली है. यह कार देखने में बहुत ही नयी सी लगती है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के लिए इंटरेस्टेड है तो इसे cardekho.com की वेबसाइट पर जाकर ऑनर से कनेक्ट कर सकते हैं।