आज इस पोस्ट में में टॉप बेस्ट स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसके कीमत एक लाख से कम है। वैसे आज के जमाने में हर घर में काम से कम एक टू व्हीलर का होना काफी जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके पास अपना टू व्हीलर है तो आप अपने बाहर के सारे काम को समय पर निपटारा कर सकते हैं। इसके अलावा शहर के ट्रैफिक के लिए दोपहिया गाड़ी सबसे आरामदायक साधन में से एक है।
वैसे को कीमत से लेकर हाई कीमत वाले कई सारे टू व्हीलर ऑटो सेक्टर में मौजूद है लेकिन इस पोस्ट में वैसे स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी कीमत ₹100000 से भी काम है।
Top Best Electric Scooter Under 1 lakh
Hero Pleasure Plus
यह ऑटो सेक्टर की एक बेस्ट स्कूटर में से है जिसके एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है। इस hero Pleasure Plus में 110.9 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.15 PS @ 7000 rpm की अधिकतम पावर देता है। वही इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 4.8 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है। इस स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 70,338 रुपये रखी गई है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 82,238 रुपये पर पहुँच जाती है।
Honda Dio Scooter
ऑटो सेक्टर में Honda कम्पनी ने इसे डियो दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और डीलक्स में लॉन्च किया है जिसमे एडवांस्ड फीचर्स देने का दावा किया जाता है।
इसमें 109.51 सीसी फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5.3 लीटर है। वही कम्पनी ने इसे 70,211 रुपये से 77,712 रुपये की कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है।
Honda Destini 125
ऑटो सेक्टर की यह स्कूटर काफी पॉपुलर और डिमांडिंग है। वही कंपनी इसे तीन वेरिएंट: प्राइम, एलएक्स और एक्सटेक में लॉन्च किया है।
इसमें 124.6 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9 पीएस की पावर और 10.36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि एलएक्स और एक्सटेक वेरिएंट में यह 10.4 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5 लीटर है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 71,499 रुपये रखी गई है। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलर के अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा एक्टिवा 6जी
होंडा एक्टिवा 6जी 109.5cc पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 7.73 बीएचपी और 8.90 एनएम आउटपुट जेनरेट करता है। इसकी कीमत 93,116 रुपये से शुरू होकर 1.00 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक जाती है।