Toyota Corolla Cross EMI: यदि आप भी टोयोटा कंपनी का कोई शानदार और लग्जरियस गाड़ी खरीदना चाहते हैं वह भी कम कीमत में तो आपको एक बार Toyota की Corolla CrossYes. की और अपना रुख करना चाहिए इस शानदार गाड़ी में आप को भौकाली लुक लग्जरी इंटीरियर और कई नए-नए फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इस गाड़ी पर EMI प्लान भी चल रहा है। जिसके तहत आप 6,945 की मंथली EMI पर इस गाड़ी को घर ला सकते हैं। इसमें आपको 42 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज और भी बहुत कुछ मिलने वाले हैं, चलिए आपको बताते हैं।
Toyota Corolla Cross की भौकाली लुक
सबसे पहले गाड़ी के लुक्स की बात करें तो फ्रंट में आपको काफी शानदार लुक्स देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट में एलइडी हेडलैंप और स्पोर्टी एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो गाड़ी के खूबसूरती में और चार चांद लगा देती हैं। इसके अलावा Corolla Cross के इंटीरियर भी बहुत ही आरामदायक और सुविधाजनक दी गई है।
Specification | Details |
---|---|
Name | Toyota Corolla Cross |
माइलेज | 42 किलोमीटर प्रति लीटर |
पेट्रोल इंजन | 1.8 लीटर |
इंजन | 145 PS |
मंथली EMI | 6,945 रुपए |
कीमत | ₹10.7 लाख रुपए |
Toyota Corolla Cross में है दमदार इंजन
दमदार परफॉर्मेंस के चलते कंपनी ने इसमें 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है यह इंजन 145 PS की अधिकतर पावर और 175 NM का अधिकतर टोर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके अलावा Corolla Cross ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। अपने दमदार इंजन की बदौलत गाड़ी आरामदायक और बिल्कुल स्मूथ रीडिंग अनुभव उपलब्ध करवाती है।
Toyota Corolla Cross कीमत और फाइनेंस प्लान
यदि आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान और उसकी कीमत के बारे में जान लेनी चाहिए। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.7 लाख रुपए हैं। जब यह कीमत ऑन रोड आते और थोड़ी महंगी हो जाती है।
यदि आपके पास 10.7 लाख रुपए नहीं है, तो चिंता ना करें कंपनी इस गाड़ी पर फाइनेंस प्लान भी दे रही है। जिसके अंतर्गत आप कुछ रुपए की डाउन पेमेंट करके 6,945 के मंथली EMI पर फाइनेंस के जरिए गाड़ी को घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
कितने ईयर का फाइनेंस होगा, मेरे पास ओने एओं कार, eara+,2014 मिडल है, उसे सेल करना है. रिटेर्ड, पेंशन होल्डर हु, आप की कार करोल्ला, तोयिता खरीदना छठा हु. हनम तिथि 05/01/1957. है. आप के दायरे मे आते हो तो, खरीदने सम्बन्धी karyvahi/सुझाव दे.