टोयोटा कंपनी को ज्यादातर रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। टोयोटा की शुरुआत जापान में की गई है। और हम सभी का पता है कि जापानी कंपनी आजकल केवल भारत में नहीं बल्कि इनके अलावा लगभग संपूर्ण देश में अपनी कब्जा वाहन को लेकर बना रखी है। क्योंकि इनके द्वारा ग्लोबल लेवल पर बेहतर परफॉर्मेंस एवं तगड़ी माइलेज वाली वहां को उपलब्ध कराई जाती है। ताकि लोग इनका इस्तेमाल आसानी से कर पाए। आईए जानते हैं टोयोटा कंपनी के द्वारा तीन नई गाड़ी भारतीय बाजार में कब तक लांच की जा सकती है।
1. Toyota Urban Cruiser Tasor
यह एक अर्बन क्रूजर तैसोर एक हेड टर्निंग SUV वाहन होगी। जिसमें स्पोर्टी silhouette स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है। इस कार के परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए इनमें डायनामिक प्रजेंस दी गई है। साथी उनकी सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए इनमें स्टाइलिश हेडलाइट और परमानेंट ग्रिल देखने को मिलती है। ताकि इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर पाए।
इस कार में आपको बड़ा सा टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम के साथ बेहतर पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलती है। साथी सेफ्टी के तौर पर इनमें 360 डिग्री कैमरा पार्किंग मोड जैसे बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।
2. टोयोटा fortuner Mild हाइब्रिड
टोयोटा मोटर्स द्वारा टोयोटा fortuner Mild हाइब्रिड एक लीडिंग एवं लोकप्रिय वाहन है। जिन्हें भारतीय बाजार में नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। फॉर्च्यूनर वहां में उपलब्ध रुग्गड़ और इम्पोसिंग स्टान्स जो पुराने वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। उन्हें फिर से नए वेरिएंट में भी लैस किया गया है। इन्हें 2.7 एल का डीजल इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।
3. 7 सीटर टोयोटा hyryder
5 seater hyryder के सफलता के बाद टोयोटा ने भारत में 7 सीटर वाली वाहन को लांच किया है। यह कंपनी आजकल ही नहीं बल्कि पूर्व से ही काफी पॉपुलर कंपनियों में से एक है। जिनके द्वारा प्रत्येक मॉडल में बेहतर फीचर एवं एडवांस स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध कराई गई है। फीचर को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इनमें इनफर्टमेंट सिस्टम भी दी गई है। जो की काफी बेहतर है।
यह भी पढ़ें