मोबाइल टैरिफ प्लान बढ़ने के बाद आखिर Airtel, Jio, VI और BSNL पर क्या असर हुआ, TRAI ने जारी की रिपोर्ट

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Trai टेलीकॉम सेक्टर की हर महीने अपनी रिपोर्ट जारी करता है, जिसके अनुसार पिछले महीने की रिपोर्ट भी जारी हो चुकी है। जिसमे ये Airtel और Jio में से Airtel का ग्राफ उठता दिखाया गया है। तो वहीं VI लाख जतन करने के बाद भी अपने ग्राहकों को रोककर नहीं रख पा रही है। 

पिछले दिनों Jio, Airtel और VI ने अपने टैरिफ प्लान में लगभग 20% की बढ़ोत्तरी कर दी। अचानक बढ़ाए गए रिचार्ज के प्लांस को देखकर आम जनता का गुस्सा इन कंपनियों के बॉयकॉट के रूप में दिखा। लेकिन ये धरातल पर नहीं सोशल मीडिया की मुहिम तक ही रह गया। ये अलग बात है कि BSNL को इससे फायदा हुआ है। उसके उपभोक्ताओं को संख्या में अचानक बद्धोतरी हुई है। 

BSNL को मिल रहा बॉयकॉट का फायदा 

मोबाइल टैरिफ प्लान की बढ़ोत्तरी के बाद लोगों ने एयरटेल, जियो और वोडाफोन का बॉयकॉट करना शुरू किया। जिसके कारण लोग BSNL की तरफ झुकाव लोगों का बढ़ा। लेकिन BSNL के कई जोन में 4G कनेक्टिविटी न होना सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं नेटवर्क क्वालिटी भी मैटर करती है। लेकिन इससे VI को ग्राहकों का ज्यादा नुकसान हुआ है। 

जियो के ग्राहक एयरटेल की तरफ 

इधर बढ़े हुए टैरिफ की वजह से जियो के ग्राहक एयरटेल की तरफ गए हैं लेकिन मई के आंकड़ों के अनुसार जियो को 22 लाख नए ग्राहकों का फायदा हुआ था, जिन्होंने BSNL और VI को छोड़कर JIO को अपनाया था। वहीं एयरटेल ने भी मई में  12.5 लाख के करीब नए ग्राहकों का एयरटेल परिवार में स्वागत किया था।

किसके कितने हैं एक्टिव यूजर 

एक्टिव यूजर के मामले में Airtel सबसे आगे चलता दिखता है, जिसकी प्रतिशतता 99.4 है। आखिर एक्टिव यूजर्स कौन होते हैं, तो आपको बता दें जो उपभोक्ता लगातार अपने सिम को रिचार्ज कराते रहते हैं वही एक्टिव यूजर होते हैं। एयरटेल के एक्टिव यूजर अप्रैल में 38.6 करोड़ थे, जो मई में बढ़कर 38.7 करोड़ हो गए। जियो के एक्टिव यूजर मई में 47.2 करोड़ तो VI के 21.9 करोड़ एक्टिव यूजर है।

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment