आज के जमाने में हर कोई अपने पास टू व्हीलर रखना चाहता है ताकि जरूरत पड़ने पर इस टू व्हीलर का इस्तेमाल कर सारे काम को समय पर पूर्ण किया जा सके। ऐसे में आजकल टू व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
इस ऑटो इंडस्ट्री में कई सारे कंपनियों ने बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ अपने टू व्हीलर को लांच कर रखी है लेकिन आज इस पोस्ट में टीवीएस कंपनी के बेस्ट स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम TVS Jupiter है।
TVS Jupiter Two wheeler Scooter
कंपनी किया बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसमें कंपनी काफी बेहतरीन माइलेज देने का दावा करती है। वही कंपनी की ओर से इसे बेहतरीन बॉडी शेप के साथ लॉन्च किया गया है। वही यह टीवीएस जुपिटर 110 सीसी के साथ ही अब 125 सीसी सेगमेंट में भी है।
कंपनी ने यह बताया है कि यह स्कूटर 109.7 cc के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर 110 की माइलेज 64 kmpl तक की है। 5 वेरिएंट्स में मौजूद इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं। इसके टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी है।
5 वैरिएंट में किया गया है लॉन्च
सबसे बेहतरीन बात इस स्कूटर को लेकर यह है कि कंपनी इसे टीवीएस जुपिटर स्कूटर को भारत में Jupiter Sheet Metal Wheel, Jupiter STD, Jupiter ZX, Jupiter Classic और Jupiter ZX Disc with IntelliGo जैसे 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 66,998 रुपये से लेकर 77,773 रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से है लैश
अगर फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट,सीट के अंदर स्टोरेज, कैरी हुक,स्कूटी के और सभी फीचर में एलईडी हेडलाइट,एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे फीचर इसमें दिए जाते हैं। वहीं दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं।