TVS की बाइक आये-दिन मार्किट में धमाका करती है, अभी हाल ही में TVS Raider को मार्केट में पेश किया गया है, अगर बात करें इस बाइक की तो इसमें आपको पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर मिल रहे है. इस बाइक का लुक काफी आकर्षक और ट्रेंडी है यही नहीं यह किफायती और बजट फ्रेंडली है, अगर आप भी इस गाड़ी को लेने का प्लान कर रहे है तो आइये जानते है इस गाड़ी के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से:
TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स:
अगर बात की जाये बाइक की तो यह युवाओं की पहली पसंद है, अगर बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में आपको अपडेटेड फीचर्स दिए गए है। इस गाडी ने युवाओं को अपना दीवाना बन रखा है. अगर बात करें इस बाइक की तो इसमें LED लाइटिंग, LED स्क्रीन, USB चार्जर ऑप्शन, क्लॉक, हेलमेट रिमाइंडर जैसे कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गए है.
TVS Raider 125 में दिए गए है कई कलर आप्शन :
TVS Raider 125 में कई कलर आप्शन दिए गए है. इस बाइक के कुछ कलर ऑप्शन:
- स्ट्राइकिंग रेड स्किम (सिंगल सीट वेरिएंट)
- फेयरी येलो (स्प्लिट सीट वेरिएंट)
- ब्लेजिंग ब्लू (स्प्लिट सीट वेरिएंट)
- विकेड ब्लैक (स्प्लिट सीट वेरिएंट)
- स्ट्राइकिंग रेड (स्प्लिट सीट वेरिएंट)
TVS Raider 125 बाइक का पावरफुल इंजन:
TVS Raider 125 में 124.8 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक 7,500 RPM पर 11.22bhp का पॉवर जनरेट करती है। इस बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। यह बाइक 10 सेकंड में जबरदस्त रफ़्तार पर चलती है.
किफायती बजट में फीचर हटके :
TVS Raider 125 बाइक की कीमत दिल्ली में लगभग 93,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक मिनिमम बजट बाइक है जो कम्पैक्ट डिजाइन, पावरफुल इंजन, और एफिशिएंट माइलेज के साथ आती है। इसमें हाई क्वालिटी फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ यूनिक लुक भी दिया गया है जो इसे सभी बाइक से अलग और एंटिक बनाता है.
अगर बात की जाये टिविएस की बाइक की तो यह हर बार एक यूनिक और डिफरेंट फीचर के साथ अपनी बाइक लांच करती है. और इनकी बाइक लोगों के बीच चर्चा में भी रहती है.