दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपने किफायती स्कूटर और बाइक्स के लिए जानी जाती है। देश भर में इसके बहुत से ग्राहक हैं जो कंपनी के बाइक का इस्तेमाल कर रही हैं। कुछ साल पहले ही कंपनी ने भारत में TVS XL को लांच किया था जो खूब प्रसिद्धि भी हुई। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक मोपेड की बहुत से जानकारियां सामने आ चुकी है। आपको बता दे कि इस टीवीएस एक्सएल एव में 110 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलेगी और यह सभी के बजट में भी होने वाला है। यदि आप इस XL EV अवतार मोपेड स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार रूप से बताते हैं।
TVS XL EV जल्द होगी लॉन्च
दोस्तों टीवीएस कंपनी ने मोपेड एक्सेल हंड्रेड भारतीय बाजार में साल पहले उतरा था जो अपने किफायती कीमत और शानदार फीचर्स के चलते लोगों के बीच खूब लोकप्रिय भी रही है। मोपेड सेगमेंट में यह अकेला एक ऐसा मॉडल है जो सालों से चला रहा है और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मांग को देखते हुए अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक अवतार में तैयार कर रही है। जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लूना को टक्कर देगी।
Specification | Details |
---|---|
Name | TVS XL EV |
रेंज | 110 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 50 किलोमीटर प्रति घंटे |
कीमत | 50 से ₹70,000 |
हालांकि आपको बता दे की टीवीएस के पास इससे पहले इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एकमात्र मॉडल आई कब है। पर अब कंपनी एक्सेल हंड्रेड को एव अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है जो जल्दी देखने को मिल सकता है।
TVS XL EV डिटेल्स
दोस्तों लुक्स की बात करें तो कंपनी का XL EV मोपेड अधिकतर XL 100 की तरह ही देखने को मिलेगा। इसमें आपको गोल हेडलाइट, सिप्लेट सीट, ट्यूबलर ग्रैब रेल और स्ट्रक्चर बिल्कुल एक्सेल हंड्रेड के समान ही दिए जाएंगे। जबकि इसमें आपको टेलीस्कोपिंग फॉक्स और रियल में ड्यूल स्प्रिंग्स मिल सकती है। इस EV के हार्डवेयर में स्पोक व्हील पर फ्रंट और रियल में ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं। हालांकि इस मोपेड की अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है।
TVS XL EV बैटरी पैक टॉप स्पीड और रेंज
TVS XL EV में काफी दमदार बैटरी पैक और शानदार रेंज देखने को मिलता है। आपको बता दे की एक्सेल अब मोपेड में 2kwh के बैटरी का इस्तेमाल होने का संभावना है, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। इसके अलावा इसमें लगी दमदार मोटर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम हो सकती है और एक्सेल हंड्रेड की तुलना में यह भी काफी अधिक वजन ले जाने में सक्षम होगी।
TVS XL EV की कीमत
कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिशियल तौर पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं आई है। परंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि TVS XL EV मोपेड की कीमत भारतीय बाजार में 50 से ₹70,000 के बीच शुरू हो सकती है। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी किसी के पास मौजूद नहीं है।
Also Read: