इस साल लॉन्च हो सकती है झमाझम फीचर्स से लैस ये Top 4 सेवन-सीटर कारें, जानिए डिटेल्स

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Upcoming 7 Seater Cars : यदि आप एक बड़ी फैमली से संबंध रखते हैं और आप अपनी फैमली के लिए कोई परफेक्ट कार ढूंढ रहे हैं तो आप कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि कुछ दिन इंतजार के बाद आपको अपनी फैमली के लिए कई शानदार कारों के ऑप्शन मिल सकते हैं क्योंकि इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इस साल लॉन्च होने वाली है कुछ शानदार 7 सीटर कार।

इनमें हम यहां मुख्य रूप से चार 7 सीटर कारों के बारे में आपको बता रहे हैं। इनमें किआ और हुंडई के कारें शामिल हैं। तो आपके लिए इनमें से कौनसी MPV  बेस्ट होगी आप यहां पढ़कर इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं-

Top 4 सेवन-सीटर कारें

Sl.No. Name
1.Hyundai Alcazar
2.KIA EV9
3.New Gen Kia Carnival
4.KIA Electric RV

Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि यह कार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट हुई है। हालांकि इसका मॉडल क्रेटा से मिलता जुलता है लेकिन इसमें आपको उससे कहीं ज्यादा फीचर्स और स्पेस देखने को मिलेगा। Alcazar की इंटीरियर में कई नए बदलाव होने की उम्मीद है। Alcazar  में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है। Hyundai Alcazar के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें एक पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160 पीएस की पावर और 253Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

KIA EV9

KIA EV9
KIA EV9

KIA India की आगामी EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी का दावा है कि यह कार 541 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगी एक ईवी के लिए यह बहुत ही शानदार रेंज है। और उसमें एक 27-इंच का अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले शामिल होगा। KIA ने पिछले वर्ष 2023 ऑटो एक्सपो में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया था।

New Gen Kia Carnival

Kia EV6 Car 16538848913x2 1
New Gen Kia Carnival

किया की न्यू जेन कार्निवल कार लोगों को ड्राइविंग का एक यूनिक एक्सपीरियंस देगी। इस शानदार कार में आपको एक ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 200bhp की पावर और 400Nm की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

KIA Electric RV

KIA Electric RV
KIA Electric RV

किआ मोटर्स ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी एक कार – इलेक्ट्रिक आरवी पर काम कर रही है। हालांकि इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। लेकिन इसे एक एमपीवी (Multi-Purpose Electric Vehicle) कहा जा रहा है। यह मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी भी हो सकती है।

Also Read:

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment