फिल्हाल ऑटो सेक्टर में हर रोज नए-नए इन्नोवेशंस को जोड़ा जा रहा है। इस इंडस्ट्री में काफी अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक वाहन के साथ-साथ नॉर्मल वहां को भी लॉन्च किया जा रहा है।
ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए पुणे की स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा फोर व्हीलर को डिजाइन किया है जो सोलर पैनल से चार्ज होकर चलता है। या कहे कि यह एक सोलर इलेक्ट्रिक कार है। यह पूरे दुनिया के साथ-साथ भारत की भी पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार है और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Solar Car EVA है।
Vayve EVA Solar Car
वैसे इस सोलर इलेक्ट्रिक कार को पहली बार Vayve Mobility ने “ऑटो एक्सपो 2023” में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली कार पेश की थी, जिसका नाम ‘ईवा-EVA’ रखा गया। इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स और डिजाइन को काफी अलग और फ्यूरस्टिक बनाया गया है। कंपनी का ऐसा कहना है कि इसमें आपको काफी लंबी रेंज देखने कों मिलने वाले है।
कंपनी की ओर से कम्पनी इसमें बैटरी का भी इस्तेमाल किया है जिसे बहुत की कम समय में चार्ज किया जा सकता है। इसमें 14 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 6 kW की PMSM मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज और 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। इसके बैटरी को 45 मिनट्स में फुल चार्ज कर सकते है।
कब लांच होगी भारत की पहली सोलर कार
Vayve Mobility ‘ईवा-EVA’ कार को इसी साल यानी 2024 में पेश किया जाएगा और मार्केट में इस कार की डिलीवरी 2024 के मिड में शुरू की जाएगी। अगर बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी द्वारा जब इस कार को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाकी फीचर्स और कीमत का खुलासा भी तभी किया जाएगा।
वैसे इस सोलर इलेक्ट्रिक कर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह इलेक्ट्रिक कार 80 पैसे में 1 किलोमीटर चल सकती है। वही इसमें केवल 4 लोगो को बैठने की ही क्षमता है।
यह भी पढ़ें: