Vodafone Offer: बीते दिनों Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने – अपने प्लान को अपडेट किया या यूं कहें कि महंगा किया है तो गलत नहीं होगा। ज्यादातर ग्राहक महंगे प्लान से परेशान हैं तो इसी बीच वोडाफोन आइडिया ने इन अच्छे प्लान को लॉन्च कर के थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। अगर आप भी VI के एक्टिव यूजर हैं तो इन प्लांस को आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। तो आइए इन प्लान के में हम आपको बताने जा रहे हैं –
VI का शानदार 22 रुपए वाला प्लान
Vodafone Idea (VI) ने 22 रुपए का सस्ता रिचार्ज प्लान लाकर अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर रिचार्ज विकल्प दिया है, जैसे आपका इंटरनेट पैक खत्म हो गया है, फिर से डाटा पैक इस्तेमाल करने के लिए आपको अगले दिन की डाटा लिमिट का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब अपने VI नंबर को 22 रुपए से रिचार्ज कराकर भरपूर डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिसमे एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलता है।
49 रुपए खर्च करें और पाएं 20GB डाटा अनलिमिटेड
VI अपने इस प्लान से अपने उपभोक्ताओं को पूरे 1 दिन के लिए अनलिमिटेड 20GB तक इंटरनेट इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है। जो लोग मोबाइल या लैपटॉप पर गेमिंग या लाइव स्ट्रीमिंग ज्यादा करते हैं उनके लिए ये एक शानदार डाटा प्लान है। इसके अलावा ऑफीशियल वर्क करने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
VI का बेमिसाल अनलिमिटेड डाटा प्लान
इसके अलावा Vodafone Idea अपने Active Consumer को Free Unlimited Data इस्तेमाल करने के लिए भी देता है। शायद ये बात आपको या बहुत से लोगों को पता नही होगी कि रात के 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा भी देता है। ये बात आपको भी जानकारी होनी चाहिए कि वोडाफोन का आइडिया के साथ वेंचर हुआ है, तब से हर तरीके से VI अपने तरक्की की तरफ अग्रसर है।