VIVO V29e 5G New Launch: Vivo ने बजट फोन के दायरे में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो एक 5G फोन है। यह फोन 5G होने के साथ काफी अच्छे इंटरनल स्टोरेज 256GB के साथ में है। इस फोन की बैटरी को 50% तक 15 मिनट में और फुल चार्ज मात्र 45 मिनट के अंदर कर सकते हैं। अगर आपको एक बजट फ्रेंडली अच्छे फोन की तलाश है, तो ये बेहतर विकल्प है। आइए इसके फीचर्स, कैमरे और कीमत के बारे में जानते हैं।
Vivo V29e 5G Best features
Vivo V29e के फीचर्स के बारे में आपको बताएं कि इस फोन की स्क्रीन साइज 6.78 इंच में AMOLED FHD Display है। जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080Px दिया गया है जो बेहतर है। फोन में 64MP प्राइमरी लेंस के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप में है। जिसके साथ फोटो क्लिक करते समय रियर में फ्लैश भी इस्तेमाल कर सकते हैं। TYPE C चार्जिंग पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी इस्तेमाल की गई है।
Vivo V29e 5G Camera
Vivo V29e SmartPhone में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 64MP का प्राइमरी लेंस का इस्तेमाल हुआ है, वही दूसरा वाइड एंगल कैमरा जो 8MP में है। इसके रियर कैमरे में फ्लैश भी दिया गया है। शानदार वीडियो कॉलिंग और अमेजिंग सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो के Smartphone में Night Vision फीचर बेमिसाल क्वालिटी का फोटो प्रस्तुत करता है।
Vivo V29e 5G Battery, Processor and Storage
वीवो के इस नए स्मार्ट फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे 24 घंटे चलने के लिए उपयुक्त है। वहीं इसमें प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से बेहद शानदार परफॉर्मेंस मिलेगा। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ रहा है। 8GB के कॉमन RAM के साथ एक में 128GB और दूसरे में 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।