Vivo Y36 Pro 5G Launch: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन को बजट रेंज में उतारा है, जो कम कीमत होने के बावजूद 6000 mAh की बैटरी से लैस है। इसका 6.64 इच्छा का HD Display दिया गया है जिसकी क्वालिटी बेहद अच्छी है। अगर आपको भी बजट में एक अच्छा स्मार्ट फोन चाहिए तो Vivo Y36 Pro 5G एक बेहद अच्छा विकल्प है, जिसे कुछ दिनों में आप ऑनलाइन इ- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद जा सकता है।
तो आइए VIVO के इस नए मॉडल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं –
Vivo Y36 Pro 5G Features
सबसे पहले इसके Display के बारे में जानते हैं। Vivo Y36 Pro 5G का स्क्रीन साइज 6.64 इंच का HD+ Display है, जिसका रिजॉल्यूशन1080 X 2388 Px है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो ये आपके खाली समय का सच्चा साथी होगा। वीवो के इस 5G Phone में Mediatek डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है।
आपके वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इसका RAM 8GB का है और ये 5G,4G और 3G को सपोर्ट करता है।
Vivo Y36 Pro 5G Camera
Vivo Y36 Pro को Dual Camera Setup के साथ लॉन्च किया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है तो और डेप्थ कैमरा 2MP का है, जिससे शानदार वीडोग्राफी और फोटोग्राफी होती है। हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Vivo Y36 Pro 5G Battery
Vivo के इस नए 5G Phone में 6000 mAh की बैटरी है, जो औसत इस्तेमाल करने पर 24 घंटे तक चलती है। जिसे चार्ज करने के लिए 44W का Fast Charging Support दिया गया है। इसमें Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा सकता है।
Vivo Y36 Pro 5G Price
कीमत की बात करें तो एक नामचीन पोर्टल के अनुसार इसकी 20,999/- हो सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गए है।