Volvo xc90 Electric Car: आज के वर्तमान समय में सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि मार्केट में आपके छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी एक से बढ़कर एक शानदार वस्तुएं मौजूद है। वही ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देखें तो बड़े लोगों के लिए तो एक से बढ़कर एक शानदार ऑटोमोबाइल मार्केट में देखने को मिलते रहते हैं।
लेकिन हम बात करें छोटे बच्चों के बारे में तो उनके लिए भी एक से एक बढ़िया ऑटोमोबाइल मार्केट में मौजूद है। जो कि उनके लिए बिल्कुल सूटेबल है। लेकिन आज आपको एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले हैं, जो कि छोटे बच्चों को बेहद ही पसंद आएगा। यह कार फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
12v बैटरी के साथ आती है ये कार
मार्केट में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कार में से आपके बच्चे के लिए ये कार सबसे बढ़िया होने वाला है। इसमें आपको 12v की बैटरी पैक मिल जाती है। जिसके मदत से ये कार 2 घंटो तक नॉन स्टॉप चलने में सक्षम है। वैसे इस कार के मॉडल का नाम Volvo xc90 इलेक्ट्रिक कार। जो मार्केट में काफी डिमांड में देखने को मिलती है। इसे आप करीब 3 से 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते है। साइज के मामले में ये एक नॉर्मल सी छोटी कार के रूप में दिखती है। जिसमे एक बच्चा अच्छे से बैठकर चला सकता है।
2.4G का मिलता है वायरलेस रिमोट कंट्रोल
इस इलेक्ट्रिक कार की ये भी एक खासियत है की इसे आप भी अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है। कार में बच्चे को बैठा दे और रिमोट के जरिए इसे कंट्रोल करे जिससे बच्चा भी सेफ रहता है। इसे कंट्रोल करने के लिए आपको 2.4G का वायरलेस रिमोट कंट्रोल मिलती है। वही इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड महज 9km/hr की दी जाती है। वही यह कार करीब 9 से 10 साल के ऐज ग्रुप के बच्चे के लिए बेस्ट होने वाली है।
कीमत क्या है
इस छोटे से कार की डिजाइनिंग आपको एक प्रीमियम कार की तरह मिलती है। जो की इसकी लुक में चार चांद लगाती है। अब बात करे इसकी कीमत की तो इसे करीब ₹8,500 की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। तो देखा जाए तो ये कार आपके अपने छोटे से बच्चे के लिए एक बहुत ही खूबसूरत सा गिफ्ट होने वाला है।