BY: Ecovahan
मात्र 40,000 कीमत में घर लाएं 120KM रेंज वाली Komaki XGT X One इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Komaki XGT X One Electric Scooter है।
कंपनी ने इसे पांच वैरिएंट 48 V, 28 Ah, 60 V, 28 Ah, 51 V, 27 Ah, 51 V, 33 Ah वेरिएंट में लॉन्च किया है
इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹47,400 एक्स शोरूम कीमत है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 78,920 है।
Flight Path
एक बार चार्ज होने पर यह 100-120 KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
सस्पेंशन के तौर पर फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक फोर्क्स सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी कमाल के दिए गए है। इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें
यह भी पढ़ें
Learn more